वर्ष 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही समय शेष रह गया है। ऐसे में यूपी की छोटी और बड़ी पार्टियां तरह-तरह के गठजोड़ में व्यस्त हैं।
इसी कड़ी में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर व भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर की मुलाकात ने राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है।
यूपी चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात को दलित, पिछड़े व मुस्लिम वोट बैंक के गठजोड़ के रूप में भी देखा जा रहा है, जो बीजेपी, बसपा और सपा के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 27, 2021
शुक्रवार को दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद ओवैसी ने मीटिंग की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की। इस तस्वीर के आते ही तीनों दलों के एकसाथ आने की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।
इस तस्वीर पर कल @ANI को दिए इंटरव्यू में बोले @aimim_national प्रमुख @asadowaisi,कहा @BhimArmyChief से #उत्तरप्रदेश को लेकर सियासी चर्चा हुई।हालाँकि #UPElections2022 में किसी गठजोड़ की पुष्टि तो नहीं की लेकिन भविष्य ऐसे किसी गठजोड़ से इनकार भी नहीं किया pic.twitter.com/DQBxuxTlCD
— Pramod Chaturvedi (ANI) 🇮🇳 (@PramodChturvedi) August 29, 2021
कहा जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई में बने भागीदारी संकल्प मोर्चा में अब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी भी शामिल हो सकती है।
हालांकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पहले से ही इस गठबंधन में शामिल हैं और उन्होंने साथ में विधानसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान किया है।
वहीं, चंद्रशेखर ने शुक्रवार रात प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नेता शिवपाल यादव से उनके घर मुलाकात की। गठबंधन पर दोनों नेताओं के बीच बात हुई।
ओवैसी ने गठबंधन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव में अन्य दलों के साथ गठबंधन करने को तैयार है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए वो सभी सेकुलर पार्टियों के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं।
उनकी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें भी बातचीत के लिए आगे आना होगा।
वहीं राजभर ने कहा कि हमारे पास तीन विकल्प हैं सपा, बसपा व कांग्रेस। 7 सितंबर के बाद हम अभियान चलाएंगे, फिर तय करेंगे कि हम किसके साथ चुनाव लड़ेंगे।
साभार- पंजाब केसरी