विधानसभा सत्र शुरू होने पहले परिसर पहुंचे सपा और कांग्रेस विधायकों ने महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विधायकों ने हाथ में सिलेंडर का पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन में शामिल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बीजेपी सरकार अन्नदाताओं का अपमान बंद करे और गृह राज्य मंत्री को तुरंत बर्खास्त करे।अजय कुमार लल्लू ने कहा,”सरकार सिर्फ़ 2 महीने के लिए बची है और इनको उपाध्यक्ष का चुनाव कराना है। सरकार लखीमपुर में किसानों की निर्मम हत्या से क्यों भाग रही है?” उन्होंने कहा कि अत्याचार को शह देने वाली बीजेपी सरकार के खिलाफ हमारी जंग जारी है।
विधानसभा उपाध्यक्ष के निर्वाचन का भी कांग्रेस ने बहिष्कार का फैसला किया है। सपा का कहना है कि इस विशेष सत्र का कोई औचित्य नहीं है। सदन के अंदर लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन इसको सरकार ने चर्चा के बिंदु में शामिल नहीं किया है।
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि सत्ताधारी दल बीजेपी उपाध्यक्ष का चुनाव संसदीय परंपराओं को दरकिनार करके करा रही है। उपाध्यक्ष के चुनाव और विधानसभा का सत्र बुलाए जाने के बारे में विपक्ष से कोई मशविरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि सरकार लखीमपुर की घटना पर सदन में चर्चा कराती। विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधायकों ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थल पर विरोध स्वरूप धरना दिया और लखीमपुर की घटना पर सदन में चर्चा कराने की मांग की।