कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर इन दिनों टिकटॉक (TikTok) पर काफी वीडियो बनाए जा रहे हैं। इनमें से कुछ मजाकिया वीडियो हैं, तो कुछ में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिए गए आदेशों की धज्जियां उठाई जा रही हैं। टिकटॉक वीडियों में मास्क का मजाक बनाने वाले ऐसे ही मध्यप्रदेश के एक शख्स को कोरोना वायरस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। अब जाकर इस शख्स को अहसास हुआ कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मास्क कितनी अहम भूमिका निभा सकता है।
मध्यप्रदेश में सागर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि टिकटॉक वीडियो में मास्क न पहनने की सलाह देने वाले एक शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सागर के शासकीय बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जी एस पटेल ने बताया कि अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में भी शख्स वीडियो बनाकर टिकटॉक पर पोस्ट कर रहा था, जिसके बाद इसका फोन जब्त कर लिया गया है। साथ ही अधिकारियों ने बताया कि इस शख्स ही हालत स्थिर है।
कोरोना पॉजिटिव होने से पहले इस शख्स ने वीडियो बनाया था, जिसमें वह कपड़े के मास्क को कोरोना वायरस से लड़ने में नाकाफी बता रहा था। इस वीडियो में वह एक बाइक पर बैठा हुआ है। तभी एक लड़का आकर कहता है कि भाई मास्क पहन लो नहीं तो कोरोना हो जाएगा। इस पर यह शख्स कहता है- इस कपड़े के टुकड़े पर क्या भरोसा रखना! रखना है तो उस ऊपरवाले पर रखो। इस वीडियो के अगले हिस्से में वह कपड़े के एक टुकडे़ को हवा में उड़ाता हुआ दिखता है और बैकग्राउंड में ‘रॉकस्टार’ फिल्म के गाने के बोल सुनाई देते हैं- फाया कुन, फाया कुन।
मध्यप्रदेश के सागर जिले से यह पहला कोरोना वायरस पॉजिटिव केस है। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि यह शख्य हमारे पास बुखार और खांसी की शिकायत लेकर हमारे पास आया था। जब इसका टेस्ट किया गया, तो यह कोरोना पॉजिटिव निकला। अधिकारी ने कहा कि इस शख्स का विदेशी यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। ऐसे में समझ पाना थोड़ा मुश्किल है कि यह शख्स कोरोना वायरस से कहा संक्रमित हुआ। साथ ही अधिकारी ने बताया कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। यहां से भी इसने एक वीडियो बनाकर टिकटॉक पर पोस्ट कर दी, जिसके बाद इसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है।
अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बनाए गए वीडियो में इस शख्स के तेवर बिल्कुल बदले हुए नजर आए। वह मुंह पर मास्क लगाए हुए है और लोगों से अपील कर रहा है कि वे उसके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करें। यह वीडियो पोस्ट करने के बाद कई लोगों ने मास्क का मजाक बनाने के लिए उसका मजाक उड़ाया।
source: Jagran.com