मुफ्ती शकील अहमद का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत : अब्दुल अली फारूकी
लखनऊ, 26 अप्रैल 2025।
न्यू जनपथ कॉम्प्लेक्स, तीसरी मंजिल स्थित साहित्य सभागार में आज उर्दू मासिक पत्रिका इस्लामी नुकूश सीतापुर के विशेष अंक ‘बायादगार मुफ्ती शकील अहमद क़ासमी’ का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर दिवंगत मुफ्ती शकील अहमद क़ासमी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रसिद्ध लेखक व पत्रकार मौलाना अब्दुल अली फारूकी ने कहा, “मुफ्ती शकील अहमद का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।”
मौलाना अब्दुल अली फारूकी ने समारोह में शिरकत करते हुए मुफ्ती शकील अहमद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा के दौरान ही देवबंद में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया था और दारुलउलूम देवबंद के वरिष्ठ अध्यापकों की निगाह में विशिष्ट स्थान प्राप्त कर लिया था। फारूकी साहब ने विशेष रूप से मुफ्ती मोहम्मद ख़बीर नदवी अलीग को बधाई देते हुए कहा कि 480 पृष्ठों में संकलित यह जीवनी एक ऐतिहासिक दस्तावेज़ है, और इस कार्य के लिए वे साधुवाद के पात्र हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि, पूर्व उच्च शिक्षा आयोग के अध्यक्ष डॉ. फ़िदा हुसैन अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि मुफ्ती शकील अहमद हमारे जनपद की आन-बान और शान थे, और आज का यह आयोजन उनके प्रति सम्मान का प्रतीक है। डॉ. अंसारी ने कहा, “इतनी महान हस्तियों और विद्वानों के बीच बोलना मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है।”
समारोह का शुभारंभ क़ारी मोहम्मद हलीम द्वारा तिलावत-ए-क़ुरआन से हुआ, जबकि नात-ए-शरीफ शफ़कत अली नदवी ने पेश की। कार्यक्रम का संचालन मशहूर आलिम ए दीन व सामाजिक कार्यकर्ता मौलाना ज़की नूर अज़ीम नदवी ने किया।
विशेष अतिथियों में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मोहम्मद तारिक सिद्दीकी, शोधकर्ता मोहम्मद सालिम उस्मान, अल-बास अल-इस्लामी पत्रिका के संपादक डॉ. मोहम्मद फ़रमान नदवी, और इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अब्दुल हलीम क़ासमी प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी वक्ताओं ने इस्लामी नुकूश के इस विशेष अंक को ऐतिहासिक बताते हुए इसकी प्रशंसा की।
समारोह का समापन मौलाना अब्दुल अली फारूकी की दुआ और संपादक मुफ्ती मोहम्मद ख़बीर नदवी अलीग के आभार प्रदर्शन के साथ सम्पन्न हुआ।