जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को विदेश जा रहे हैं। मणिपुर से आए दस विपक्षी दलों के नेता दस जून से यहां दिल्ली में आए हुए हैं उनसे मिलने। मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए। मगर PM नहीं मिले।
मणिपुर में हुईं हिंसा को लेकर विपक्षी दलों के नेता पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए 10 जून से दिल्ली में इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पीएम मोदी ने अब तक मिलने का समय नहीं दिया है। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी है।
जयराम रमेश ने कहा है कि विपक्ष की 10 पार्टियों ने 10 तारीख को लिखित में PM मोदी को एक खत भेजा था कि हम मणिपुर मामले पर आपसे मिलना चाहते हैं। आज भी इन 10 पार्टियों के प्रतिनिधि PM मोदी से मुलाकात के लिए इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अफसोस प्रधानमंत्री नहीं मिल रहे।
विपक्ष की 10 पार्टियों ने 10 तारीख को लिखित में PM मोदी को एक खत भेजा था कि हम मणिपुर मामले पर आपसे मिलना चाहते हैं।
आज भी इन 10 पार्टियों के प्रतिनिधि PM मोदी से मुलाकात के लिए इंतजार कर रहे हैं।
: @Jairam_Ramesh जी pic.twitter.com/OSRWCycOCQ
— Congress (@INCIndia) June 17, 2023
जयराम रमेश ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को विदेश जा रहे हैं। मणिपुर से आए दस विपक्षी दलों के नेता 10 जून से यहां दिल्ली में आए हुए हैं उनसे मिलने, मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए। लेकिन PM नहीं मिले। मणिपुर के विपक्षी नेता अभी भी उम्मीद में हैं कि विदेश जाने से पहले मिलेंगे।
जयराम रमेश ने कहा जब वाजपेयी के समय मणिपुर में हिंसा हुई थी तो तत्कालीन PM वाजपेयी दो बार विपक्षी नेताओं से मिले। अपील जारी की। मगर उसी पार्टी के PM मोदी जी न मिले और न ही कोई अपील की। एकदम मौन बने हुए हैं। आखिर क्यों? कांग्रेस ने कहा कि नेहरू जी को तो भुला दिया मगर वाजपेयी जी को तो याद रखिए!
LIVE: Press briefing by Shri Jairam Ramesh, Shri Okram Ibobi Singh and Leaders of 10 Like Minded Opposition Parties at AICC HQ. https://t.co/y1ebrphbTE
— Congress (@INCIndia) June 17, 2023
जयराम रमेश ने आगे कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से असफल है, उम्मीद केंद्र सरकार से है। मणिपुर के लोगों की उम्मीद पीएम से है।
Source: Navjivan