नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Lower Circuit की अवधि बीतने के बाद भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर कारोबार शुरू हुआ। 11.02 बजे सेंसेक्‍स 3100 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। बैंक निफ्टी में 14 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। 11.07 बजे एक्सिस बैंक में 19 फीसद, इंडसइंड में 17.68 फीसद, आईसीआईसीआई बैंक में 14.61 फीसद और बजाज फाइनेंस में 14.42 फीसद की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्‍स में शामिल शेयरों का हाल (10.52 बजे)

Lower Circuit की अवधि बीतने के बाद भारतीय शेयर बाजार में Pre-Open कारोबार शुरू हुआ। 10.45 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्‍स 8.08 फीसद यानी 2416.56 अंक टूटकर 27,499.40 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज रिकॉर्ड निचला स्‍तर छुआ। यह डॉलर के मुकाबले 76.16 के स्‍तर पर कारोबार रहा था, हालांकि इसमें मामूली सुधार देखा जा रहा है।

भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर सोमवार को 9.57 बजे लोअर सर्किट लगा है और कारोबार रुक गया है। बीएसई का सेंसेक्‍स 10 फीसद यानी 2991.85 अंक टूटकर 26,924.11 के स्‍तर पर आ गया। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 9.63 अंक यानी 842.45 अंक टूटकर 7,903 के स्‍तर पर आ गया। इस महीने लगातार दूसरी बार बाजार में लोअर सर्किट लगा है। शुक्रवार को सेबी द्वारा शॉर्ट सेलिंग पर लगाए गए अंकुशों के बावजूद बाजार की अस्थिरता घटती नजर नहीं आ रही। कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्‍यवस्‍था पर पड़ने वाले प्रभावों मद्देनजर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये ने आज रिकॉर्ड निचला स्‍तर छुआ। यह डॉलर के मुकाबले 76.16 के स्‍तर पर कारोबार रहा था, हालांकि इसमें मामूली सुधार देखा जा रहा है।

शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद ऐसा लग रहा है जैसे आज फिर से भारतीय शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगने वाला है। 9.46 बजे सेंसेक्‍स 9.26 फीसद यानी 2,770.09 अंकों  की गिरावट के साथ 27,145.87 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 9.12 फीसद टूटकर 7,947.15 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था।

सेक्‍टोरल सूचकांकों का हाल (9.48 बजे)

Nifty Sectoral Indices

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भारी गिरावट के साथ खुले। एनएसई का निफ्टी 8,000 के नीचे खुला। 9.16 बजे बीएसई का सेंसेक्‍स 2,624.69 अक यानी 8.77 फीसद टूटकर 27291.27 के स्‍तर पर कारोबार करता देखा गया। वहीं एनएसई का निफ्टी50 भी 757.05 अंकों यानी 8.66 फीसद की गिरावट के साथ 7,988.40 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। लगभ 90 शेयरों में तेजी और 860 शेयरों में गिरावट देखी जा रही थी। 42 शेयरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।

बीएसई का सेंसेक्‍स प्री-ओपन सेशन में 2307.16 अंक यानी 7.71% की गिरावट के साथ 27,608.80 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, एनएसई का निफ्टी भी प्री-ओपन सेशन में 799.75 अंक यानी 9.14% की गिरावट के साथ 7,945.70 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपन सेशन में बैंक निफ्टी भी (Nifty Bank) 2006.30 अंक यानी 9.87% टूटकर 18,311.30 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया।

Nifty में शामिल इन शेयरों में आई सबसे अधिक गिरावट (9.53 बजे)

वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट और SGX Nifty में 11.5 फीसद की गिरावट के साथ ही इस बात की पूरी आशंका थी कि भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन भारी गिरावट के साथ खुलेंगे। शुक्रवार को एनएसई निफ्टी50 सूचकांक 5.83 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ था। उम्‍मीद की जा रही थी कि वैश्विक राहत पैकेज से कोरोना वायरस के कारण अर्थव्‍यवस्‍था को पहुंचे नुकसान को कुछ राहत मिलेगी। हालांकि, सूचकांक में इस साल अबतक 30 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है।

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने खास स्‍टॉक फ्यूचर्स में पोजीशन लिमिट घटाकर आधी कर दी थी। सेबी ने इंडेक्‍स डेरिवेटिव्‍स में शॉर्ट सेलिंग पर भी अंकुश लगाया था और महामारी के बीच असामान्‍य अस्थिरता पर रोक लगाने के लिए कुछ शेयरों के मार्जिन रेट बढ़ा दिए थे।

वैश्विक बाजारों का हाल (8.53 बजे सुबह)

सरकार द्वारा गैर-जरूरी कारोबार बंद किए जाने के बाद न्‍यूजीलैंड के बाजार में रिकॉर्ड 10 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। शंघाई ब्‍लूचिप में 2.3 फीसद की गिरावट देखी गई। वहीं, निक्‍केई में 0.8 फीसद की बढ़त देखी गई।

source: Jagran.com