कोरोना वायरस लॉकडाउन में दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत और कई पुराने कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा है। इन कार्यक्रमों के प्रसारण से दूरदर्शन के दर्शकों में भी लगातार इजाफा हो रहा है और इस वजह से दूरदर्शन सबसे ज्यादा देखे जाने वाला चैनल बन गया है। बार्क की ओर से हाल ही में जारी की गई लिस्ट में दूरदर्शन सबसे ऊपर है और माना जा रहा है कि रामायण, महाभारत और कई पुराने कार्यक्रमों की वजह से यह इजाफा हुआ है।
267 से 2109 मिलियन हुए दर्शक
बार्क ने 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 13वें हफ़्ते की जो रिपोर्ट जारी की है, उसके अनुसार, डीडी नेशनल को इस अवधि में 1.5 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस मिले हैं। वहीं, डीडी भारती की लोकप्रियता में भी काफी इजाफा हुआ है। दूरदर्शन की वेबसाइट पर दर्शकों में हुए इजाफे के बारे में भी जानकारी दी गई है। वेबसाइट पर लिखा गया है कि साल के 12वें हफ्ते में व्यूवरशिप 267 मिलियन थी और उसके बाद 13वें हफ्ते में व्यूवरशिप 2109 मिलियन थी।
रामायण को सबसे ज्यादा देखा गया
वहीं जानकारी दी गई है कि एक हफ्ते में दर्शकों की संख्या में 650 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही रामायण के दोबारा टोलीकास्ट को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है और यह इस हफ्ते का नंबर वन सीरियल बन गया है। इससे पहले प्रसार भारती के 88 यूट्यूब चैनल की व्यूवरशिप में 134 फीसदी का इजाफा हुआ था। टॉप 10 में आये दूसरे चैनलों की बात करें तो दूसरे स्थान पर 1.3 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस के साथ सन टीवी है, जबकि तीसरे पर दंगल (1.1 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस) चैनल रहा है।
अभी तक सबसे ज्यादा टीआरपी
बता दें कि दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, शक्तिमान, बुनियाद जैसे कार्यक्रम दोबारा टेलीकास्ट किए जा रहे हैं। साथ ही बता दें कि इन चैनलों के टेलीकास्ट से अभी तक दूरदर्शन ने सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल की है। वहीं, टीवी के दर्शकों में भी 42 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इसमें फिल्मी चैनल और न्यूज चैनल सबसे ज्यादा देखे गए हैं।