भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को लेकर बैठक कर रही है। इसमें टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी फ्रेंचाइजी टीम के मालिकों को शामिल होने के लिए बुलाया गया है।
इस बैठक से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा कि फैंस और खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे पहले आती है। उन्होंने Sportstar से बात करते हुए कहा, “आप फैंस और खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते हैं। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के स्थगित कर एक बेहतरीन फैसला लिया है। आईपीएल की वजह से किसी की भी जान नहीं जानी चाहिए।”
“सरकार ने पब्लिक गैदरिंग पर रोक लगातर एक शानदार फैसला लिया है। मीटिंग में मैं यही सुझाव देना चाहूंगा कि स्थिति पर अगले दो हफ्ते में नजदीक से नजर रखी जाए उसके बाद ही कोई फैसला किया जाना चाहिए। आप लोगों की जान से समझौता नहीं कर सकते हैं। अगर अप्रैल के पहले हफ्ते में हालात नहीं ठीक होते हैं तो फिर एक कठिन फैसला लेने की जरूरत होगी।”
“बाद में अफसोस करने से अच्चा होगा कि हम सुरक्षित रहें। हमें सुरक्षित और सावधान रहने की जरूती है इसके लिए सभी उपाय करना जरूरी है।”
शुक्रवार को बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया था। बोर्ड ने यह साफ किया की कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है और स्थिति को देखते हुए इस वक्त टूर्नामेंट नहीं कराना ही बेहतर होगा। अगले कुछ हफ्ते में हम स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे उसके बाद ही आईपीएल को कराने को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा।
source: Jagran.com