होली के त्योहार में लोगों की यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे ने मार्च के महीने में 402 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इससे लोगों का आवागमन बेहतर होगा और लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी।
सात मार्च को तीन होली स्पेशल ट्रेनों में दो ट्रेन दिल्ली और एक ट्रेन अहमदाबाद रूट के लिए चलेंगी
आनंद विहार से पटना
होली स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से पटना जाने वाली दिल्ली-बरौनी एसी स्पेशल ट्रेन (04022) आनंद विहार से आठ मार्च की रात 12.10 बजे चलकर शाम को 5.45 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह पटना से आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन (04021) आठ मार्च को शाम 7.35 बजे चलकर दोपहर 1.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
आनंद विहार से गया
होली स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से गया जाने वाली आनंद विहार-गया स्पेशल ट्रेन नंबर (04044) नौ मार्च की रात 12.10 बजे आनंद विहार से चलकर रात 8.20 बजे गया पहुंचेगी। इसी क्रम में गया से आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन नंबर (04043) नौ मार्च की रात 8.45 बजे गया से चलकर दोपहर 1.20 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
अहमदाबाद से पटना
अहमदाबाद से पटना जाने वाली करमाली अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09417) सात मार्च की शाम 7.55 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 8.45 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन (09418) पटना से नौ मार्च की सुबह 11.45 बजे चलकर रात 10.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
पटना से रांची, लखनऊ-कोलकाता के लिए होली स्पेशल ट्रेन की लिस्ट
रांची से पटना के बीच सात मार्च को गाड़ी संख्या 08623 एवं 08624 का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 08623 रांची से रात्रि 23.55 बजे सात मार्च को खुलेगी, जो की मूरी, बरकाकाना जंक्शन, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया, जहानाबाद के रास्ते 9.45 बजे पटना पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 08624 पटना से आठ मार्च को 10.45 बजे खुलेगी और 21.40 बजे रांची पहुंचेगी। इसी प्रकार पांच और आठ मार्च को ट्रेन संख्या 04206 दो फेरे में चलेगी। लखनऊ से ट्रेन संख्या 04206 रात्रि 23.55 बजे खुलेगी जो की सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्दमान होते हुए कोलकाता 21.45 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04205 आगामी छह एवं नौ मार्च को खुलेगी।
पश्चिम रेलवे होली पर इंदौर से पटना के बीच एक विशेष ट्रेन, विशेष किराए के साथ चलाएगा। रेलवे के टाइम टेबल के मुताबिक 09307 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन छह मार्च को रात 11.30 बजे इंदौर से रवाना होगी और आठ मार्च को 2.50 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 09308 पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।
ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
– लखनऊ से ट्रेन संख्या 04206 रात्रि 23.55 बजे खुलेगी जो सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, कोडरमा, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर, वर्दमान होते हुए कोलकाता 21.45 बजे पहुंचेगी।
– ट्रेन संख्या 08623 रांची से रात्रि 23.55 बजे सात मार्च को खुलेगी, जो की मूरी, बरकाकाना जंक्शन, हजारीबाग टाउन, कोडरमा, गया, जहानाबाद के रास्ते 9.45 बजे पटना पहुंचेगी।
– ट्रेन संख्या 08624 पटना से आठ मार्च को 10.45 बजे खुलेगी और 21.40 बजे रांची पहुंचेगी।
– रांची से पटना के बीच सात मार्च को गाड़ी संख्या 08623 एवं 08624 का परिचालन होगा।
– पांच और आठ मार्च को ट्रेन संख्या 04206 दो फेरे में चलेगी।
– ट्रेन संख्या 04205 छह एवं नौ मार्च को कोलकाता से लखनऊ के लिए खुलेगी।
होली पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की होगी सुविधा, वेटिंग टिकट होगा कंफर्म
होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इन अतिरिक्त कोचों की फीडिंग तत्काल कर दी गई है। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कंफर्म हो जाएगा।
इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
-15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस में 06 मार्च को लखनऊ जंक्शन से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
-15113 लखनऊ-छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 06 मार्च को लखनऊ से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
-15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में 06 मार्च लखनऊ से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
-22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में 06 मार्च को छपरा से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
-22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में 06 मार्च को मथुरा से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
-15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस में 06 मार्च को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस में 07 मार्च को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
-15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस में 07 मार्च को देहरादून से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
-15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस में 07 मार्च छपरा से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
-15114 छपरा कचहरी-लखनऊ एक्सप्रेस में 08 मार्च को छपरा कचहरी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।
source: Jagran.com