कोरोना वायरस संक्रमण ने ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन पर संशय बना दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट के कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट की माने तो फिलहाल टूर्नामेंट के आयोजन पर कोई भी फैसला नहीं होने जा रहा है। जुलाई के बाद भले इसके भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है।
डेविड ने बताया, “आकस्मिकता योजना जरूरी बनाई जा रही है और इसको लेकर काफी चर्चा भी चल रही है लेकिन कोई भी फैसला नहीं लिया जाएगा। अगर इसको लेकर कोई फैसला करना भी हुआ तो जुलाई तक ही हो सकता है।”
“लोग अलग अलग देशों में अपने अनुभव को साझा करेंगे, मौजूदी स्थिति कैसी है इसपर बात की जाएगी। वर्ल्ड कप पक चर्चा होगी मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि फिलहाल तो कोई भी फैसला नहीं लिया जाने वाला है।”
उन्होंने आगे कहा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सरकार के साथ इस बारे में बात कर रही है। उनको कोशिश है कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन पूर्व निर्धरित कार्यक्रम के हिसाब से कराया जा सके। उन्होंने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सरकार के अधिकारियों के साथ बेहद करीब से इस बारे में काम कर रही है। वो अक्टूबर नवंबर में ही इस टूर्नामेंट को कराए जाने के बारे में विचार कर रहे हैं।”
2021 के फरवरी महीने में न्यूजीलैंड में महिला विश्व कप का आयोजन किया जाना है। डेविड ने बताया कि इस बारे में अब तक तो कोई भी बात नहीं की गई है। फिलहाल तो इसे स्थगित किए जाने को लेकर किसी भी तरह की बात नहीं की गई है। न्यूजीलैंड के लिए महिला विश्व कप का आयोजन बहुत ही ज्यादा अहम है। इसे स्थगित किए जाने की बात को एजेंडा में है ही नहीं।
source: Jagran.com