पवन खेड़ा ने कहा कि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के को लेकर दिया गया बयान राजस्थान की जनभावना का अपमान है।
कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना पर गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान की निंद की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान चरण में राहुल गांधी के लोगों से हुए विभिन्न संवाद में पूर्वी राजस्थानी नहर परियोजना एक प्रमुख मुद्दा रहा। यह परियोजना राज्य के तेरह ज़िलों के लिए जीवनदायिनी साबित होगी। इस पर ओछी राजनीति राजस्थान की जनता को स्वीकार्य नहीं है।
पवन खेड़ा ने कहा कि केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के को लेकर दिया गया बयान राजस्थान की जनभावना का अपमान है। श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बना दो, 46,000 करोड़ रुपये दे दूंगा। यह बयान दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी को राजस्थान की जनता की पीड़ा से कोई सहानुभूति नहीं है और बीजेपी केवल सत्तालोलुपता के कारण पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा अथवा कोई भी विशेष ग्रांट नहीं दी गई है। राजस्थान से निर्वाचित होकर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री बनने के बावजूद गजेन्द्र सिंह शेखावत अभी तक इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एक पैसा केन्द्र सरकार से नहीं दिलवा सके हैं। यहां तक की रेगिस्तानी राज्य होने के बावजूद जल जीवन मिशन में भी राजस्थान को कोई भी विशेष सहायता दिलवाने में वो नाकाम रहे हैं। वो केवल राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का नाम ले रहे हैं।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के संदर्भ में दिया गया बयान राजस्थान की जनभावना का अपमान है।
गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बना दो, 46,000 करोड़ रुपये दे दूंगा। यह बयान दर्शाता है कि BJP को… pic.twitter.com/zAmDH6VDqf
— Congress (@INCIndia) June 27, 2023
बिहार में दिए पीएम मोदी के बयान पर घेरते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनावों से पहले बिहार को 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा की थी लेकिन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद इस पैकेज की राशि की राह आज 8 साल बाद भी बिहार की जनता देख रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ऐसी थोथी घोषणाओं एवं जनविरोधी मानसिकता का देश की जनता समय आने पर जवाब देगी।
Source: Navjivan