लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सिंचाई मंत्री डा. मेराजउद्दीन अहमद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की नीतियों और विचारधारा से असहमति जताते हुए अपने सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की।
डा. मेराजउद्दीन अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उन्होंने पार्टी की सत्यनिष्ठा को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने सत्ता के लालच में आकर उन लोगों से हाथ मिला लिया है जिनके खिलाफ पार्टी शुरू से ही खड़ी थी। उन्होंने कहा कि आज देश में किसान, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के साथ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ पार्टी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने और उनके पिता ने हमेशा पार्टी की नीतियों का समर्थन किया, लेकिन अब पार्टी की विचारधारा से सहमत नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि RLD में अब जयंती जी का सम्मान नहीं रहा और इसलिए वे सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।
डा. मेराजउद्दीन अहमद के इस इस्तीफे से राष्ट्रीय लोकदल को बड़ा झटका लगा है। उनके इस्तीफे को पार्टी में आंतरिक असहमति का संकेत माना जा रहा है।