सांसदों के निलंबन के खिलाफ, लोकतंत्र की रक्षा के लिए, 700 से अधिक शहीद किसानो को श्रधांजलि तथा MSP की गारंटी के लिए म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के बैनर तले म.प्र. के सभी जिलो में एक साथ दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को एक किलोमीटर का पैदल मार्च कर विरोध व्यक्त किया गया, इसी कार्यक्रम के तहत आज भोपाल में सुबह 11रू30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन के प्रांगण में धरना दिया गया एवं उसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय रोशनपुर भोपाल तक कोविड नियमो का कड़ाई से पालन करते हुए पैदल मार्च का अयौजन किया जाना था लेकिन पुलिस प्रसाशन के द्वारा पैदल मार्च के लिए रोक लिया गया जिस कारण से कार्यक्रम के आयोजक श्री पवन कुमार पटेल महासचिव म.प्र. कांग्रेस कमेटी ने कहा की कांग्रेस कार्यालय हमारी कर्मस्थली है, हमारे विचारो का केंद्र है जहा से गरीब, मजदुर, किसान और नौजवान के हक अधिकार की लड़ाई लड़ी जाती है हम अपने कार्यालय के चारो तरफ घूम कर अपना पैदल मार्च को पूरा करेंगे क्यों की भाजपा की सरकार पूरी तरफ से तानाशाही पर उतर आई है हमारे छोटे छोटे कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दी जाती है और भाजपा के बड़े बड़े कार्यक्रम हो जाते है और करोना नहीं फैलता है।
सोचिये संसद में किसानो की आवाज़ उठाने के कारण मध्य प्रदेश से श्री राजमणि पटेल सांसद राज्यसभा जी के साथ साथ 12 सांसदों का निलंबन भाजपा सरकार की तानाशाही की पराकाष्ठा है सदन में बिना चर्चा के किसान कानून लाया गया और बिना किसी चर्चा के किसान कानून रद्द कर दिया गया, किसान कानून को जबरन पास कराने तथा फिर वापस लेने से यह साबित हो गया की मोदी सरकार की कथनी और करनी अलग अलग है प् सरकार सांसदों को निलंबित करके विपक्ष पर दबाब बनाना चाहती है क्योकि जब सरकार अपने ही लाये कानून को वापस ले रही है तो फिर विपक्षी सांसदों के उपर निलंबन की कार्यवाही करने का क्या कारण है?
उपरोक्त धरना एवं पैदल मार्च के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला कांग्रेस की प्रभारी श्रीमति ओनिका मेहरोत्रा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अर्चना जैसवाल, कोषाध्यक्ष श्री अशोक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चन्द्र प्रभाष शेखर, प्रदेश महामंत्री श्री महेंद्र सिंह चौहान, प्रदेश प्रवक्ता पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटेल, प्रवक्ता नूरी खान, भोपाल जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्री अरुण श्रीवास्तव, अशरफ खान, स्वराज सिंह प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग विभाग विभाग, श्री अभिषेक पटेल, लक्ष्मी चंद यादव, धर्मेन्द्र राय मिंटू आदि के साथ साथ जिले व प्रदेश के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।