नए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया भर के देशों में पूरी तैयारी और एहतियात बरता जा रहा है। इस क्रम में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के भारतीय अमेरिकी छात्र के नेतृत्व में एक टीम ने प्रवासियों की मदद के लिए बेहतरीन कदम उठाया है। यह टीम कोरोना वायरस संबंधित जानकारियों वाले फैक्ट शीट को हिंदी समेत 30 विभिन्न भाषाओं में अनुवाद कर रही है।
इस प्रोजेक्ट में जुटी टीम में 150 से अधिक मेडिकल छात्र हैं। टीम का नेतृत्व कर रहीं पूजा चंद्रशेखर (Pooja Chandrashekar) COVID-19 फैक्ट शीट्स बना रहीं हैं और 30 विभिन्न भाषाओं में इसका अनुवाद कर रही हैं। अमेरिकन बाजार के अनुसार, इन भाषाओं में हिंदी (Hindi) के अलावा गुजराती (Gujarati), तेलुगू (Telugu), मलयालम (Malayalam), बंगाली (Bengali), पंजाबी (Punjabi), तमिल (Tamil), मराठी (Marathi) और उर्दू ( Urdu) भी है।
चंद्रशेखर ने बताया, ‘COVID-19 महामारी के तेजी से फैलते संक्रमण के लिए विभिन्न भाषाओं में जानकारियां नहीं हैं। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य इन्हीं जानकारियों को विभिन्न भाषाओं में मुहैया कराना है जिसे हम कम्युनिटी आधारित संगठनों व क्लिनिक में उपलब्ध करा सकते हैं।‘
चंद्रशेखर की टीम जिस फैक्ट शीट का अनुवाद कर रही है उसमें COVID-19 पर रोक, COVID-19 के बारे में जानकारी, COVID-19 मैनेजमेंट, बच्चों में COVID-19, गर्भवती महिलाओं में COVID-19 शामिल है।
COVID-19 से संबंधित जानकारियों को 30 भाषाओं में अनुवाद करने के लिए इन मेडिकल छात्रों ने दिन और रात एक कर दिया है। भारतीय भाषाओं के अलावा इनमें, स्पैनिश, मंडारिन चीनी (Mandarin Chinese, Simplified), पारंपरिक मंडारिन चीनी (Mandarin Chinese, Traditional), फारसी, फ्रेंच, अरबी, कोरियाई, फिलीपिनो, मलय, जर्मन, रूसी, वियतनाम, इतालवी (Italian), पुर्तगाली (Portuguese), आर्मेनियन (Armenian), क्रेयोल (Creole), स्वाहिलि (Swahili), नवाजो (Navajo), इंडोनेशियाई और यूनानी (Greek) भाषा है।
प्रोजेक्ट को लीड कर रही चंद्रशेखर ने कहा इससे कुछ समुदायों को बचाया जा सकता है जहां जानकारी नहीं पहुंच रही है। साथ ही उन संवेदनशील समुदायों तक भी यह मैसेज पहुंचेगा कि इससे कैसे बचा जा सकता है और किस तरह के एहतियात बरतने चाहिए। टीम ने उम्मीद जताई है कि अगले सप्ताह तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अब तक 9,077 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है वहीं 145 लोगों की मौत हो चुकी है।
source: Jagran.com