कोरोना वायरस कोविड 19 का प्रकोप देशभर में फैला हुआ और इसे कंट्रोल करने के लिए 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने ऐसा काम किया है, जिसे जानकर आप भी सलाम करेंगे। दरअसल, यह एक्ट्रेस प्रशिक्षित नर्स हैं और उन्होंने बीएमसी के अस्पताल में जाकर कोविड 19 मरीज़ो की सेवा की है।
फोटोग्राफर वीरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दी। इस पोस्ट के अनुसार, एक्ट्रेस का नाम शिखा मल्होत्रा है, जो संजय मिश्रा के साथ कांचली फ़िल्म में नज़र आयी थीं। यह छोटे बजट की फ़िल्म थी और क्रिटिकली एक्लेम रही थी। इस पोस्ट में बताया गया है कि शिखा ने मुंबई के जोगेश्वरी इलाक़े में स्थित बीएमसी संचालित ट्रॉमा अस्पताल में शुक्रवार को बतौर वॉलिंटियर काम किया था। शिखा ने वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल से 2014 में नर्सिंग का कोर्स किया था। हालांकि एक्टिंग में रुचि होने की वजह से उन्होंने कभी नर्स के तौर पर काम नहीं किया।
बीएमसी ने शिखा को एप्रूव किया और उन्होंने हिंदूह्रदय सम्राट ठाकरे ट्रॉमा अस्पताल में ड्यूटी दी, जो जोगेश्वरी ईस्ट में है। उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में तैनात किया गया था। वीरल की पोस्ट में शिखा का स्टेटमेंट दिया गया है, जिसमें शिखा कहती हैं- कोर्स पास करने के बाद, हमें समाज की सेवा करने की शपथ दिलाई गयी थी। मेरे ख़्याल से यही वो समय है। शिखा ने सेवानिवृत्त डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ़ से गुज़ारिश की है कि वो इस आपदा में मदद के लिए आगे आएं।
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। अब 800 से अधिक केस निकल चुके हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री भी इससे प्रभावित है। सिनेमाघर बंद हैं। फ़िल्मों की रिलीज़ टल गयी है। शूटिंग भी बंद हैं। सारे सेलेब्रिटी अपने घरों में सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं।
source: Jagran.com