Coronavirus Pandemic से जंग में बॉलीवुड कंधे से कंधा मिलाकर सरकार और संस्थाओं के साथ खड़ा है। आर्थिक योगदान से लेकर जागरूकता फैलाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अपने-अपने स्तर से कोशिशें कर रहे हैं। ऐसी एक कोशिश के तहत अक्षय कुमार ने दूसरे कलाकारों के साथ मिलकर एक गाना रिलीज़ किया है। उम्मीद की रोशनी दिखाने वाले इस गाने को रीट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़िल्म इंडस्ट्री के प्रयासों की सराहना की है।
पीएम ने लिखा- फिर मुस्कुराएगा इंडिया। फिर जीत जाएगा इंडिया। भारत लड़ेगा। भारत जीतेगा। हमारी फ़िल्म इंडस्ट्री का बेहरीन उपक्रम। इस गाने के वीडियो की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से होती है। फिर कोरोना वायरस और लॉकडाउन से संबंधित विजुअल दिखाये जाते हैं। और फिर एक-एक करके कलाकार आते हैं। अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ, विक्की कौशल, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, जैकी भगनानी, कृति सनोन, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडेय, रकुल प्रीत और शिखर धवन गाने में फीचर हुए हैं। ख़ास बात यह है कि सभी कलाकारों ने इस गाने में अपने हिस्से की शूटिंग अपने-अपने घरों से की है।
फिर मुस्कुराएगा इंडिया…
फिर जीत जाएगा इंडिया…
India will fight. India will win!
Good initiative by our film fraternity. https://t.co/utUGm9ObhI
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2020
मुस्कुराएगा इंडिया को जस्ट म्यूज़िक और केप ऑफ़ गुड फ़िल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। विशाल मिश्रा ने गाया और संगीतबद्ध किया है। बोल कौशल किशोर के हैं। सोमवार शाम 6 बजे रिलीज़ हुए गाने को 10 लाख से अधिक बार देखा चुका है। गाने का मक़सद देशवासियों में कोरोना वायरस को लेकर पैदा हुई निराशा के ख़िलाफ़ उम्मीद जगाना है। प्रधानमंत्री ने इसी उद्देश्य से 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीये जलाने का कार्यक्रम भी रखा था ताकि देश में सभी लोगों को इस मुश्किल घड़ी में एकजुटता का एहसास हो।
इस कार्यक्रम में भी बॉलीवुड ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इसके अलावा पीएम केयर्स फंड में भी तमाम सेलेब्स ने आर्थिक सहयोग देकर कोरोना वायरस से जंग में अपनी भागीदारी का मजबूती से एहसास करवाया है।