बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पिछले कुछ दिनों से दुबई में फंसे हुए हैं। मगर, मंगलवार को अचानक ट्विटर पर सोनू की गिरफ़्तारी की मांग उठने लगी। इसके पीछे उनका कुछ साल पुराने ट्वीट को वजह बताया जा रहा है, जिसमें सोनू ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने पर आपत्ति ज़ाहिर की थी। हालांकि मामले में उन्होंने बाद में माफ़ी भी मांग ली थी। हंगामे से बचने के लिए सोनू ने अपना ट्विटर एकाउंट फ़िलहाल डिलीट या डिसेबिल कर दिया है।
ट्विटर पर कुछ यूज़र सोनू के लगभग 3 साल पुराने ट्वीट्स पोस्ट करके दुबई अथॉरिटीज़ से उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर ट्वीट्स किये हैं। हालांकि कुछ सोनू के दुबई में फंसने पर उनका मज़ाक भी बना रहे हैं कि अब कैसे वो अज़ान की आवाज़ बर्दाश्त कर रहे होंगे। सोनू ने दुबई में फंसे होने का एलान कुछ दिनों पहले ही किया था और वहीं से ऑनलाइन कॉन्सर्ट भी कर रहे हैं।