Coronavirus, हंगरी के प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। हंगरी में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को कम करने के लिए दो सप्ताह का लॉकडाउन किया जा रहा है। प्रधान मंत्री विक्टर ओर्बन ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस महामारी के जून या जुलाई तक देश में चरम पर पहुंचने की उम्मीद है।
देश में शनिवार से शुरू होने वाले बंद के दौरान नागरिकों को खरीदारी करने और बाहर जाने की सीमित अनुमति होगी, लेकिन लोगों को एक-दूसरे से दूरी बनाए रखनी होगी और ऐसा ना करने पर पुलिस द्वारा प्रतिबंध लगाए जाएंगे। पुलिस के पास लोगों पर भारी जुर्माना लगाने की शक्तियां होंगी।उन्होंने कहा कि सरकार अप्रैल के पहले या दूसरे सप्ताह में अर्थव्यवस्था के लिए एक आउटब्रेक एक्शन प्लान भी पेश करेगी।हंगरी में कोरोना वायरस के 300 मामले दर्ज किए हैं और यहां इससे 10 मौतें हुई हैं। ओर्बन ने कहा है कि मामलों की वास्तविक संख्या शायद बहुत अधिक है।
ग्रीस में मुस्लिम आबादी वाले इलाके लॉकडाउन
ग्रीस के कई शहरों में मुस्लिम आबादी वाले इलाकों को लॉकडाउन कर दिया गया है। यह कदम इन इलाकों में कोरोना वायरस के कई मामले पाए जाने और एक मौत के बाद उठाया गया।
ईरान में शहरों के बीच आवाजाही पर रोक
कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के प्रयास में ईरान ने शहरों के बीच आवाजाही पर रोक लगा दी है। इसके अलावा सभी सरकारी और गैर सरकारी जमावड़ों पर रोक लगाने समेत कई सख्त कदमों का भी एलान किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रलय ने बताया कि देश में 157 और लोगों की मौत हो गई और 2,389 नए मामले पाए गए।
वियतनाम में विदेश से आए हजारों लोग क्वारंटाइन कैंप में
वियतनाम ने यूरोप और अमेरिका से लौटे हजारों नागरिकों को सैन्य क्वारंटाइन कैंपों में रखा है। इस तरह के कैंप में रखे गए लोगों की संख्या करीब 45 हजार बताई जा रही है। दूसरे पड़ोसी देशों के मुकाबले वियतनाम में संक्रमित लोगों की संख्या कम है।
source: jagran.com