गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के खिलाफ 15 दिसंबर, 2019 से शाहीन बाग में सड़क पर रात-दिन प्रदर्शन जारी है।
इस बीच कई बार प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामले के समाधान की कोशिश की गई, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हैं। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी के बच्चे तक की मौत हो चुकी, जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। बच्चे की मौत मामले में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों की जमकर खिंचाई की थी।
यहां पर बता दें कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है। वहीं, ज्यादातर संक्रमित लोग ठीक हो रहे हैं। वहीं, दिल्ली सरकार ने कोरोना के चलते स्कूल, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा के अलावा स्वीमिंग पूल भी बंद करने के आदेश दिए हैं। स्कूलों को खासतौर से 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।
source: jagran.com