कोरोना वायरस के बढ़ते कहर की वजह से देश के कई शहर और राज्य में लॉकडाउन हो रखा है। वहीं, अगर फिल्म जगत की बात करें तो लंबे वक्त से सिनेमाघर बंद है और शूटिंग का काम भी रुका हुआ है। ऐसे में डेली वैजेज पर काम करने वाले लोगों को काफी दिक्कत हो रही है और कई दिन काम रुकने से उनकी आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें मदद करने के लिए बॉलीवुड सिंगर ध्वनि भानुशाली ने कदम बढ़ाया है।
एक्ट्रेस ने दिहाड़ी वर्कर्स की मदद के लिए फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया को 55 हजार रुपये डॉनेट किए हैं ताकि उन मजदूरों की कुछ मदद हो सके। दरअसल, 22 मार्च यानी रविवार को जब भारत जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए घर में बैठा हुआ था, उसी दिन ध्वनि भानुशाली की जन्मदिन था। ध्वनि ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ही ये पैसे डॉनेट किए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।
A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22) on
भानुशाली ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने लोगों से भी डॉनेट करने की अपील की है और बताया है कि उन्होंने जन्मदिन के अवसर पैसे दिए हैं। बता दें कि भानुशाली से पहले सोनम कपूर भी इस मामले में कदम बढ़ा चुकी हैं। हाल ही में सोनम कपूर ने भी डॉनेट करने की अपील की थी। उन्होंने प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा था कि वो और उनका परिवार पैसे डॉनेट करेगा।
My family and I will be donating. https://t.co/OdF8hwiJ7K” rel=”nofollow
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) March 17, 2020
इस ट्वीट में प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया ने मदद के लिए फंड मांगा था और अब स्टार्स उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं। आपको बता दें कि लंबे समय से शूटिंग बंद है और सिनेमाघर बंद होने से भी फिल्म जगत को काफी नुकसान हो रहा है।
source: Jagran.com