नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस से हर क्षेत्र प्रभावित हो रहा है, जिसमें फिल्म जगत भी शामिल है। कोरोना वायरस के कहर से फिल्म इंडस्ट्री और उससे जुड़े लोगों पर काफी असर पड़ रहा है। हालांकि, कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए फिल्म जगत में कई कदम भी उठाए गए हैं, जिससे कि लोगों को किसी तरह का नुकसान ना हो। ऐसे में जानते हैं कि कोरोना वायरस के डर से क्या क्या कदम उठाए गए हैं…
सिनेमाघर बंद
देश में कोरोना वायरस के चलते सरकारों ने सिनेमाघरों को बंद कर दिया है। ऐसे में फिल्म कलेक्शन पर काफी असर पड़ रहा है। अभी तक दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, केरल समेत कई स्थानों पर सिनेमाघर बंद कर दिए हैं। लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा होने से बचाने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।
शूटिंग हो रही है प्रभावित
कोरोना वायरस के डर से फिल्म और टीवी सीरियल की शूटिंग प्रभावित हो रहे हैं। वो सभी शूटिंग कैंसिल हो गई है, जिसमें विदेश में कई सीन शूट किए जाने थे। इसके अलावा कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भुल-भुलैया-2 और रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग रोक देने की खबर है। वहीं, कई प्रोजेक्ट को अभी रोक दिया गया है।
सेट पर मास्क लगाए दिखे स्टार
इंस्टाग्राम पर कई ऐसी तस्वीरें शेयर की जा रही है, जिसमें फिल्म सेट पर लोग मास्क लगाकर काम कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन, अभिषेक बच्चन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े ने मास्क पहने हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की है। वहीं, कई टीवी सीरियल सेट्स से ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें कास्ट और क्रू मेंबर मास्क लगाए दिख रहे हैं।
कई इवेंट हो गए हैं कैंसिल
अभी तक कोरोना वायरस के डर के चलते कई इवेंट कैंसिल कर दिए हैं। जहां ज़ी सिने अवॉर्ड्स में पब्लिक के आने पर रोक लगा दी है, वहीं कई स्टार्स ने अपने शो कैंसिल कर दिए हैं। हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंगर निक जोनस ने भी अपना अपकमिंग शो कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा बिंदु दारा सिंह अपनी एक पार्टी कैंसिल कर दी है।
एक्टर्स कर रहे घर वापसी
कोरोनावायरस के डर से बॉलीवुड सेलेब ज्यादा ट्रेवलिंग से भी बच रहे हैं। हाल ही में बॉनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी भारत आ गई हैं और उनका एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें बोनी कपूर उन्हें एयरपोर्ट से पिक कर रहे हैं। वहीं खुशी कपूर सेनेटाइजर से अपने हाथ साफ करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा विराट कोहली जैसे कई सेलेब्स घर को वापस आ रहे हैं।
source: Jagran.com