Coronavirus, इटली के प्रधानमंत्री ने देश में लॉककडाउन को आगे बढ़ा दिया है।समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे ने घोषणा की है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जारी लॉकडाउन जो 3 अप्रैल को खत्म होने वाला था, उसे अब 13 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार 10 मार्च को शुरू हुए लॉकडाउन के खत्म होने के ठीक दो दिन पहले बुधवार शाम को पीएम ने इसकी घोषणा की।
इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 13,155 तक पहुंच गया है, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,10,574 हो गई है।
इटली के प्रधानमंत्री ने एक टीवी प्रसारण में कहा कि हमने 13,000 मौतों को पार कर लिया है, और यह एक घाव है जो हमें दर्द दे रहा है, यह एक ऐसा घाव है जो कभी ठीक नहीं होगा।उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह देश में तेजी से मामले बढ़ रहे इसलिए हम अभी प्रतिबंधों में कोई कमी करने की स्थिति में नहीं हैं और यही कारण है कि मैंने एक नए फरमान पर हस्ताक्षर किए हैं जो मौजूदा लॉकडाउन को 13 अप्रैल तक बढ़ाने के आदेश देता है।
कोरोना से दहला यूरोप
कोरोना वायरस महामारी से यूरोप में तीस हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। 21 हजार से ज्यादा मौतें अकेले दो देशों इटली और स्पेन में हुई हैं।पूरे यूरोप में संक्रमण की बात करें तो 4,58,061 लोग इससे प्रभावित हैं। वहीं अकेले यूरोप में 30,063 लोगों की मौत हुई है। सर्वाधिक 12,428 मौतें इटली में हुई हैं जबकि स्पेन में 9,053 लोगों की जान गई है। उधर, अमेरिका में मृतकों की संख्या चार हजार से ज्यादा हो गई है। पिछले शनिवार के मुकाबले यह संख्या दोगुनी है।
स्पेन में 864 और लोगों की मौत
स्पेन में पिछले चौबीस घंटे में 864 लोगों की और मौत हुई है। मरने वालों की तादाद वहां 9053 हो गई है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 102,316 हो गई है। संक्रमित लोगों की संख्या की दर घटकर आठ फीसद रह गई है। महामारी से राजधानी मैडिड सबसे ज्यादा प्रभावित है।
source: Jagran.com