ईरान में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के बीच भारत ने वहां फंसे अपने नागिरकों के पहले बैच को निकाल लिया है। सोमवार रात भारत से रवाना हुआ एयरफोर्स का सी-17 ग्लोबमास्टर 58 लोगों को लेकर तेहरान से गाजियाबाद के हिंडन वायु सेना स्टेशन पर पहुंचा।
एयरफोर्स का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान ने हिंडन एयरबेस से सोमवार रात 8.30 बजे उड़ान भरी थी और भारतीय नागरिकों को लेकर मंगलवार सुबह हिंडन एयरबेस पर लौटा। ईरान से जिन 58 भारतीयों को भारत लेकर आया उनमें 25 पुरुष, 31 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।
ईरान से आए सभी नागरिकों की जांच के लिए क्वारंटीन (अलग स्थान) समेत अन्य चिकित्सा सुविधाएं स्थापित की गई हैं। इंडियन एयरफोर्स के मुताबिक ईरान से लौटे भारतीय नागरिकों को हिंडन में क्वारंटीन में रखा जाएगा। भारतीय वायुसेना ने जरूरी मेडिकल प्रोटोकॉल ऐक्टिव कर दिया है और नागरिकों की देखभाल और सहायता के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान की हैं।
Indian Air Force: The Indian citizens who have returned from Iran will be quarantined at Hindon. IAF has activated necessary medical protocols & has put required facilities in place to provide fellow citizens with adequate care and support. pic.twitter.com/QIOav1OKSV
बता दें कि ईरान में लगभग 2 हजार भारतीय नागरिक रह रहे हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में ईरान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। वहां करीब 237 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब सात हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।
इससे पहले 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना का यह विमान चीन के शहर वुहान से 76 भारतीयों और 36 विदेशियों को निकालकर आया था। यह विमान इस संकट से सामना करने के लिए चिकित्सा सामग्री लेकर चीन गया था।
सी-17 ग्लोबमास्टर भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा सैन्य विमान है। यह हर मौसम में बड़े युद्धक उपकरणों, सैनिकों और मानवीय सहायता सामग्री को लंबी दूरी तक ले जाने में सक्षम है।तीन दिन पहले ही महान एयरलाइन का एक विमान ईरान से 300 भारतीयों के स्वैब सैंपल लेकर भारत आया था।
source: Jagran.com