भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। Sensex और Nifty पर दिन के कारोबार के दौरान बढ़त देखने को मिली थी। हालांकि, मुनाफावसूली के चलते बाजार बंद होने के समय शेयर बाजारों ने अपनी बढ़त गंवा दी और अच्छी-खासी गिरावट के साथ बंद हुए। BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक Sensex 310.21 अंक यानी 1.01 फीसद की गिरावट के साथ 30379.81 अंक पर बंद हुआ। वहीं, NSE Nifty भी 68.55 अंक यानी 0.76% की गिरावट के साथ 8925.30 अंक पर बंद हुआ। Nifty पर UPL, HUL, Britannia Industries, HCL Tech और Shree Cements के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और मारुति सुजुकी को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो बैंक, ऑटोमोबाइल और एनर्जी सेक्टर्स लाल निशान के साथ बंद हुए। वहीं, FMCG, IT और धातु सेक्टर्स में लिवाली देखने को मिली।
दुनिया के अधिकतर हिस्सों में कोरोनावायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच अधिक आपूर्ति की चिंताओं के बीच बुधवार को तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा जबरदस्त मंदी की आशंका प्रकट किए जाने से भी ईंधन की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।
source: Jagran.com