
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं कराने को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक दसवीं और बारहवीं की बची हुई परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा करने के बाद दस दिन का समय देगा, जिससे स्टूडेंट्स को सहूलियत मिल सके।
नोटिफिकेशन में सीबीएसई ने कहा है कि देश में फैली कोरोना वायरस की बीमारी की वजह से मौजूदा स्थिति को देखते हुए लंबित परीक्षाओं के लिए यह कहना मुश्किल है कि 10वीं और 12वीं परीक्षा कब कराई जा पाएंगी। लेकिन हां इतना जरूर है कि हालात की समीक्षा के बाद बची परीक्षाओं के संचालन के लिए नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए 10 दिन का समय जरूर देगा। इसके अनुसार शेड्यूल जारी होने के 10 दिनों के बाद परीक्षा शुरू होगी।
बता दें कि इसके पहले एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि सिर्फ 29 मुख्य विषय की होगी। एचआरडी मिनिस्टर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सीबीएसई सिर्फ 29 मुख्य विषयों की परीक्षा आयोजित करेगा। इन विषयों में पास होना अगली कक्षा में जाने और विश्वविद्यालय में दाखिले के लिये जरूरी है। बाकी विषयों की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।
source: Jagran.com