तेज प्रताप यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि NDA की बैठक से हमें मतलब नहीं, वे तो देश को लूट रहे हैं। किसानों के धन को पूंजीपतियों को देने का काम किया है। वे बैठक करके क्या कर लेंगे?
बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि क्या हम बाहर के हैं? हम भारत के हैं, INDIA के हैं तो नाम भी I.N.D.I.A ही होगा… NDA की बैठक से हमें मतलब नहीं, वे तो देश को लूट रहे हैं। किसानों के धन को पूंजीपतियों को देने का काम किया है। वे बैठक करके क्या कर लेंगे?।
#WATCH क्या हम बाहर के हैं? हम भारत के हैं, INDIA के हैं तो नाम भी I.N.D.I.A ही होगा… NDA की बैठक से हमें मतलब नहीं, वे तो देश को लूट रहे हैं। किसानों के धन को पूंजीपतियों को देने का काम किया है। वे बैठक करके क्या कर लेंगे? : बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव, पटना pic.twitter.com/fyhvmyRYoC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2023
गौरतलब है कि मंगलवार को मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु में पत्रकारों से कहा था, ”हम 2024 का लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा, गठबंधन की पहली सफलता यह है कि सभी लोग नाम पर सहमत हो गए हैं. ‘भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन – इंडिया’ नाम हमने इसे दिया है।” 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने कर्नाटक के बेंगलुरु में दूसरी अहम बैठक की।
Source: NH