बिहार लौटे लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं अभी बीमारी में चल रहा था लेकिन बिहारवासियों का मोह मुझे खींच कर लाया कि ऐसा महसूस हुआ कि वो लोग मुझे बुला रहे हैं इसलिए मैं निरोग हो गया। 27 अक्टूबर को मैं कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जनता जनार्दन का नमन करूंगा। हम दोनों सीटों पर शानदार वोट से जीत रहे हैं। इन दोनों सीटों का बहुत महत्व है, निश्चित रूप से इनके यहां भगदड़ मचेगी और हम लोग सरकार बनाएंगे। बेईमानी से ये कब तक टिकेंगे?”
I was unwell and was in detention because of which I missed two elections, but now bye elections are happening and I have managed to come back because of people's love. On 27th (October), I will address the public in bypoll seats Kusheshwar Asthan & Tarapur: RJD chief Lalu Yadav pic.twitter.com/MwQIZ5Diai
— ANI (@ANI) October 26, 2021
लालू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और जेडीयू के नेताओं द्वारा उन्हें पीएम मटेरियल बताए जाने के मुद्दे को उठाया। लालू यादव ने इसे लालच और अहंकार बताया।