बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा चार मैचों की जगह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव को मानना इस साल संभव नहीं हो सकेगा और कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही स्थगित चली आ रही आस्ट्रेलियाई फुटबाल लीग 11 जून से फिर से शुरू होगी।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा चार मैचों की जगह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव को मानना इस साल संभव नहीं हो सकेगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को साल के अंत में आस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन रोबटर्स ने पहले भारत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की बात कही थी, लेकिन गांगुली ने कोरोनावायरस के कारण 14 दिन क्वारंटीन में रहने की बात का हवाला देते हुए इसे मुश्किल बताया है। मिड-डे ने गांगुली के हवाले से लिखा है, “मुझे नहीं लगता कि भारत के लिए आस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना मुमकिन होगा। सीमित ओवरों की सीरीज भी है और इसके अलावा हमें 14 दिन क्वारंटीन की गाइडलाइंस को भी मानना होगा।”
कोरोना संकट के बीच इस देश में शुरू हो रहा टी10 टूर्नामेंट
ऐसे समय में जबकि कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप पड़ी हैं, तब कैरेबियाई देश सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनेडा में 22 मई से फ्रेंचाइजी आधारित टी10 टूर्नामेंट (विन्सी प्रीमियर लीग- वीपीएल) शुरू होगा, जिसमें वेस्टइंडीज के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग लेंगे। कोरोना काल में यह पहला अवसर होगा, जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्णकालिक सदस्यता रखने वाले क्षेत्र में कोई टूर्नामेंट खेला जाएगा और उसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी भाग लेंगे। सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनाडा क्रिकेट संघ इस टूर्नामेंट का आयोजक है, जिसके अध्यक्ष किशोर शैलो क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के उपाध्यक्ष भी हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार छह फ्रेंचाइजी टीमों के टूर्नामेंट वीपीएल का यह शुरुआती सत्र होगा जो 22 से 31 मई के बीच सेंट विन्सेंट के अर्नोस वेले स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा।