बिहार के सीएम ने कहा कि हम सबको एकजुट करना चाहते हैं कि क्योंकि एकजुट होंगे तभी ये देश सुरक्षित होगा। आजकल आप देख रहे हैं कि क्या हो रहा है। वे (बीजेपी) पूरे देश का इतिहास बदल रहे हैं इसलिए हम सबको एकजुट कर रहे हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आज फिर से निशाना साधा है। राज्य की राजधानी पटना में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश का इतिहास बदलने में लगी हुई है। बिहार के सीएम ने कहा कि हम सबको एकजुट करना चाहते हैं कि क्योंकि एकजुट होंगे तभी ये देश सुरक्षित होगा। आजकल आप देख रहे हैं कि क्या हो रहा है। वे (बीजेपी) पूरे देश का इतिहास बदल रहे हैं इसलिए हम सबको एकजुट कर रहे हैं।
नीतीश कुमार ने आगे कहा कि इसमें मेरा कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है। मैं अपने लिए कुछ नहीं कर रहा बल्कि ये सभी लोगों के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के नेताओं से बातचीत हुई है। बातचीत सकरात्मक रही है। आगे एक साथ बैठकर निर्णय लिया जाएगा, तभी मीडिया को सारी जानकारी दे देंगे।
VIDEO | "We are trying to bring as many opposition parties together as possible. Those who agree will sit together and decide on what policies should be undertaken for the country," says Bihar CM @NitishKumar on opposition unity. pic.twitter.com/g5FYQuBKD9
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2023
VIDEO | "We are trying to bring as many opposition parties together as possible. Those who agree will sit together and decide on what policies should be undertaken for the country," says Bihar CM @NitishKumar on opposition unity. pic.twitter.com/g5FYQuBKD9
— Press Trust of India (@PTI_News) May 4, 2023
बता दें कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों बीजेपी के खिलाफ के एक साथ लाने की मुहिम में लगे हुए हैं। उनका मानना है कि देश में सिर्फ प्रचार का काम चल रहे है और विकास के काम ठप पड़ गए हैं। नीतीश कुमार बीते दिनों कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। नीतीश कुमार दिल्ली जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। अब चर्चा है कि नीतीश कुमार ओडिशा भी जा सकते हैं और नवीन पटनायक से मुलाकात कर सकते हैं।
Source: NH