अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “महिला आरक्षण लागू होने से पहले बीजेपी को कम से कम मध्यप्रदेश के प्रत्याशियों की सूची में 33% महिलाओं का रखना चाहिए।”
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में लग गई हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव छतरपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए महिला आरक्षण बिल को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले महिला आरक्षण बिल का हर जगह प्रचार करने में लगे हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि अभी तक पता नहीं है कि यह कब लागू होगा। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी महिलाओं के बारे में इतना ही सोचती है मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को 33 प्रतिशत महिलाओं के उम्मीदवार बनाना चाहिए।
अखिलेश यादव ने गुरुवार को छतरपुर में कहा, “लोकसभा में ये कहकर महिला आरक्षण पास किया गया कि माताओं-बहनों के सम्मान के लिए ये योजना लाई गई है। बीजेपी के लोग इसका धूम-धाम से प्रचार कर रहे हैं लेकिन ना जाने कब ये लागू होगा।“
https://x.com/AHindinews/status/1707281397877211487?s=20
अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “महिला आरक्षण लागू होने से पहले बीजेपी को कम से कम मध्यप्रदेश के प्रत्याशियों की सूची में 33% महिलाओं का रखना चाहिए। अगर बीजेपी महिलाओं को टिकट नहीं देती है तो इसका मतलब है कि देश की जनता को धोखा देने के लिए बिल पास किया गया है। अभी की सूची में ऐसा नहीं दिख रहा है।“ समाजवादी पार्टी द्वारा महिलाओं को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी अपने स्तर पर इस पर विचार करेगी।
गौरतलब है कि विपक्ष महिला आरक्षण के मुद्दे को पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर है। उनका कहना है कि महिला आरक्षण का मुद्दा बीजेपी के लिए जुमलेबाजी है इनका महिलाओं को आरक्षण देने का इरादा नहीं है। इसमें ओबीसी के लिए कोटा निर्धारित करने और इसे तत्काल लागू करने की मांग हो रही है।
Source: Navjivan