नोटबंदी के पांच साल होने बाद उसके सामाजिक जीवन पर हुए असर के साथ साथ भारतीय अर्थव्यवस्था पर पङे असर पर सेमिनार में मौजूद अर्थशास्त्रियों ने विस्तार से चर्चा की
इस दौरान ङॉक्टर जयंती घोष ने नोटबंदी को सरकार का उठाया गया सबसे ख़राब कदम बताया,साथ ही जयंती घोष ने कहा जीएसटी और नोटबंदी ने एमएसएमई पर बुरा असर ङाला,बिना तैयारी के सरकार ने यह फैसले लिए जिसका नतीजा आम लोगों ने भुगता,साथ नोटबंदी का सबसे बुरा असर असंगठित क्षेत्र के कारोबारियों को उठाना पङा
ङॉ वकार अनवर ने नोटबंदी पर सरकार की तरफ रखी गयी वजह पर बात रखते हुए कहा कि सरकार ने कहा था कि नोटंबंदी करने की एक वजह यह बताई थी कि कालाधन खत्म होगा लेकिन आज भी काले धन को रखने की जगह आज भी मौजूद है,काले धन पर सरकार के दिए गए सभी तर्क ध्वस्त हो गए, फार्म लोन पर बात करते हुए वकार अनवर ने कहा कि इस बात को समझना होगा की आखिर किसान लोन क्यों नहीं दे पा रहा है?ङॉक्टर वकार ने कहा कि किसान को खेती के उत्पाद की कीमत 50 सालों से कम दी गई यही वजह है कि किसान की आय नहीं बढ़ी साथ ही साथ ङॉक्टर वकार ने कहा कि कार खरीदने के लिए बैंक से लोन कम ब्याज दर पर मिल जाता है लेकिन खेती के लिए उपकरणों पर अधिक ब्याज देना पङता है
प्रोफेसर सी पी चंद्रशेखर ने नोटबंदी पर बात करते हुए कहा कि इसका बुरा असर अर्थव्यवस्था पर पङा
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के जे जोसिमोन सभी का धन्यवाद दिया साथ ही दिल्ली मंच के इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस तरह के और भी कार्यक्रम होंगे जिसके तहत लोग अपनी आवाज को सही ढंग से सही मंच के जरिए रख सकेंगे साथी इस बात का भी जिक्र किया कि जब केंद्र में केंद्र केंद्रीय कृषि मंत्री के तौर पर शरद पवार जिम्मेदारी संभाल रहे थे तब किसानों की स्थिति बहुत बेहतर थी लेकिन मौजूदा समय में किसान पिछले 1 साल से प्रदर्शन कर रहे हैँ सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही सेमिनार में राराष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पंचायती राज्य विभाग के अध्यक्ष अमित मलिक जी राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वा सह प्रभारी दिल्ली प्रदेश मोहम्मद मुज़म्मिल ख़ान राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश सचिव उमेर अब्बासी मौजूद रहे
दिल्ली मंच के संयोजक शैख़ गुलाम जिलानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आने वाले समय मे दिल्ली मंच इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगा