Coronavirus Outbreak, रूस में कोरोना वायरस से पहली मौत सामने आई है। रूस ने गुरुवार को अपनी पहली नागरिक की कोरोना वायरस से संबंधित मौत की सूचना दी। मास्को की एक अज्ञात 79 वर्षीय महिला की अंतर्निहित स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, जो कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई थी। उसकी मौत निमोनिया से हुई है।स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि 79 वर्षीय महिला 13 मार्च को अस्पताल में भर्ती हुई थी और वह मधुमेह और हृदय की समस्याओं सहित कई अन्य बीमारियों से ग्रस्त थी।
यह कहा गया कि आईसीयू में इलाज के दौरान निमोनिया से उसकी मौत हो गई।बयान में कहा गया है कि जिन लोगों से उनका संपर्क था, उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना के डर से पुतिन की सुरक्षा कड़ी
कोरोना संक्रमण के डर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेडिकल सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उनसे मिलने वाले सभी लोगों की पहले मेडिकल जांच की जा रही है। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बुधवार को बताया कि दफ्तर के अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ कोरोना संक्रमण को लेकर उनकी भी जांच की गई है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 147 हो गई है। संक्रमण को रोकने के लिए पहले ही विदेशी नागरिकों के रूस आने पर रोक लगा दी गई है। पुतिन की मेडिकल जांच के सवाल पर पेस्कोव ने हालांकि कुछ नहीं बताया। लेकिन उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की सेहत को लेकर उच्च स्तर की जांच की व्यवस्था की गई है। बुधवार को ही पुतिन के क्रीमिया दौरे पर साथ जा रहे पत्रकारों की पहले मेडिकल जांच कराई गई।
कोरोना से खाली स्पेन की संसद
स्पेन की संसद के निचले सदन में कोरोना वायरस को लेकर विशेष सत्र बुलाया गया। लेकिन इस दौरान गिने-चुने सांसद ही उपस्थित रहे। अधिकांश सदस्य स्वास्थ्य अधिकारियों की सिफारिश पर होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। स्पेन में इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 600 लोगों की मौत हो चुकी है।
source: Jagran.com