कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे 124 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। चीन से शुरु हुए इस वायरस की चपेट में आने से करीब 5000 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ चीन के एक अधिकारी ने दावा करते हुए कहा’ हो सकता है कि चीन में घातक कोरोना वायरस अमेरिकी सेना द्वारा लाया गया हो। हालांकि, उन्होंने अपने इस दावे को लेकर कोई सबूत पेश नहीं किए हैं।
चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने गुरुवार देर रात ट्विटर पर यह बयान दिया है। चीनी सोशल मीडिया पर आम लोग भी इसी तरह के तर्क दे रहे हैं। चीन के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के प्रमुख ने खुद कहा है कि वायरस का स्रोत मध्य शहर के वुहान में एक बाजार में बेचे जाने वाले जंगली जानवर थे।
लेकिन, हाल के दिनों में, चीनी अधिकारियों और एक प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने दावा किया है कि वायरस की उत्पत्ति कहीं और हो सकती है। बता दें कि अमेरिका द्वारा बीमारी को ‘वुहान वायरस’ कहने के लिए बीजिंग ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि सीडीसी के झूठ पकड़ा गया है। सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कितने लोग इससे संक्रमित हैं? अस्पतालों के नाम क्या हैं? उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी सेना हो सकती है जो वुहान में महामारी लेकर आई है। पारदर्शी बनो! अपना डेटा सार्वजनिक करो! अमेरिका हमें एक स्पष्टीकरण देना चाहिए!’
बता दें कि चीनी अधिकारियों पर खुद ये आरोप लगाया गया है कि वुहान में कोरोना वायरस के प्रकोप को छिपाने की कोशिश की गई है। दिसंबर में जब इस वायरस को लेकर डॉक्टरों ने सचेत करना चाहा तो उन्हे ऐसा करने से रोक दिया गया।
जानकारी के लिए बता दें क विश्स स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। इसी के साथ 124 देशों में ये वायरस फैल चुका है। पूरी दुनिया में एक लाख से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो गए हैं और करीब 5000 लोगों की मौत हो गई है।
source: Jagran.com