जेएनएन। शिक्षा मंत्री बनने के बाद पहली बार कंवरपाल गुर्जर सोमवार एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने छछरौली ब्लॉक के राजकीय माध्यमिक विद्यालय इब्राहिमपुर में औचक निरीक्षण किया। शिक्षामंत्री को स्कूल में देखकर स्टाफ हैरान रह गए। जहां एक जेबीटी व दो रिटायर्ड टीचर गैर हाजिर मिले।
शिक्षा मंत्री ने जेबीटी को सस्पेंड कर दिया जबकि रिटायर्ड टीचर रि-इंगेजमेंट पॉलिसी के तहत रखे गए दोनों टीचरों को रिलीव करने के आदेश दिए। वहीं बीईओ छछरौली के औचक निरीक्षण में भी दो जेबीटी स्कूल से गैर हाजिर मिले जिनको सस्पेंड कर दिया गया।
सीधे प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचे शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री सोमवार दोपहर जैसे ही राजकीय माध्यमिक विद्यालय इब्राहिमपुर में पहुंचे तो उन्हें देखकर स्कूल स्टाफ हक्का-बक्का रह गया। वे सीधे प्रिंसिपल रूम में पहुंचे जहां उन्होंने हाजिरी रजिस्टर की जांच की। उन्होंने स्कूल स्टाफ को भी कार्यालय में बुलाया। जांच के दौरान जेबीटी सुरेंद्र सिंह के अलावा रि-इंगेजमेंट पॉलिसी के तहत रखे गए रिटायर्ड टीचर शिवकुमार (साइंस) व रामफल (सामाजिक विज्ञान) गैर हाजिर मिले। इनकी छुट्टी की भी कोई एप्लीकेशन स्कूल में नहीं थी। उन्होंने तुरंत सुरेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। जबकि शिवकुमार व रामफल को रिलीव कर दिया। इन दोनों रिटायर्ड टीचरों का समय 20 मार्च को पूरा होना था।
बीईओ को दो जेबीटी मिले गैरहाजिर
इसी दौरान बीईओ छछरौली धर्म सिंह राठी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला भंगेड़ी का औचक निरीक्षण किया। धर्म सिंह राठी ने बताया कि उन्हें स्कूल में जेबीटी संदीप कुमार व विनोद कुमार गैरहाजिर मिले। दोनों को सस्पेंड करने के लिए उन्होंने उच्चाधिकारियों को लिख दिया था। जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। स्कूल में अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लापरवाही सहन नहीं करेंगे : कंवरपाल
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। टीचरों को ड्यूटी के समय स्कूल में रहना चाहिए। यदि किसी को छुट्टी चाहिए तो इसके लिए लिख कर देना होगा। इस तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसलिए एक जेबीटी को सस्पेंड व दो रिटायर्ड टीचरों को रिलीव कर दिया है। इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी करते रहेंगे।
source:Jagran.com