भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी ने कहा कि महज एक सीरीज के आधार पर कप्तान विराट कोहली की फिटनेस पर सवाल खड़े करना मुनासिब नहीं है। वहीं महेंद्र सिंह धौनी के स्थान को लेकर भी चिंता करने की जरूरत नहीं है टीम में हर पोजिशन के लिए विकल्प मौजूद हैं।
विराट पर राहुल ने कहा कि वह दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। आलोचकों को इसका सुबूत साउथ अफ्रीका सीरीज में मिल जाएगा। राहुल जौहरी होली पर अपने घर बरेली आए हुए हैं। ‘जागरण’ से बातचीत में बीसीसीआइ के सीईओ ने कहा “उतार-चढ़ाव हर क्रिकेट खिलाड़ी के जीवन में आते हैं। ऐसा ही न्यूजीलैंड में विराट के साथ हुआ है। जहां तक उनकी फिटनेस का सवाल है तो वह दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ी हैं।”
धौनी को लिए भी विकल्प मौजूद
महेंद्र सिंह धौनी के बाद टीम को अच्छा विकेट कीपर बल्लेबाज नहीं मिल पाने के सवाल पर राहुल जौहरी ने कहा कि ऐसा नहीं है। “भविष्य की रणनीति को सामने रखकर प्रबंधन फैसले ले रहा है। बार-बार बदलाव उसी का हिस्सा है। इस समय में टीम में हर पोजीशन पर खिलाड़ियों को लेकर तमाम विकल्प हैं।”
गौरतलब है सुनील जोशी को एमएसके प्रसाद की जगह बीसीसीआई ने नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त करने का फैसला लिया है। जोशी की अध्यक्षता में साउथ अफ्रीका के लिए वनडे टीम चुनी गई है। उन्होंने साफ कहा है कि इस सीरीज के लिए धौनी के नाम पर चर्चा नहीं हुई और उनकी वापसी आईपीएल में किए जाने वाले प्रदर्शन पर निर्भर करती है।
महिला टीम को निराश होने की जरूरत नहीं
टी-20 के फाइनल में महिला क्रिकेट टीम की हार पर कहा “निराश होने की जरूरत नहीं है। लड़कियों ने अपना काम कर दिया। भले ही फाइनल में चूक गई लेकिन देश में महिला क्रिकेट की मजबूती तय हो गई।”
भारतीय टीम ने आईसीसी महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में पहली बार जगह बनाई थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को इस मैच में 185 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में टीम इंडिया 99 रन पर ढेर हो गई। 85 रन से मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया।
source: Jagran.com