प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के ज़रिए एलान किया था कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स ऐसी महिलाओं को सौंप देंगे, जिन्होंने अपने काम से समाज को नई दिशा दी है। पीएम ने ऐसी महिलाओं की कहानियों को लेकर सुझाव भी मांगे हैं।
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने फ़िल्म इंडस्ट्री से कुछ नाम सुझाए हैं। रंगोली ने ट्वीट करके सबसे पहले करीना कपूर ख़ान का नाम लिया, जो पीएम मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट टेकओवर कर सकती हैं। रंगोली ने लिखा- ”आदरणीय पीएम का हैंडल टेकओवर करने के लिए करीना कपूर ख़ान बेहतरीन च्वाइस हो सकती हैं।”
रंगोली ने बॉलीवुड से कंगना समेत कुछ महिला निर्देशकों के नामों का भी समर्थन किया है। उन्होंने लिखा- ”दूसरी तरफ़, मैं चाहूंगी कि ज़ोया अख़्तर, अश्विनी अय्यर तिवारी, मेघना गुलज़ार और कंगना रनौत महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हैंडल टेक ओवर करें।”
उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए आगे लिखा कि इंडस्ट्री एक्ट्रेसेज़ तो चाहती है, लेकिन महिला निर्देशक और लेखक नहीं चाहती। यह महिलाएं अपने जेंडर को पीछे छोड़कर कामयाब फ़िल्ममेकर (कंगना को छोड़कर जो कि उभरती हुई फ़िल्ममेकर हैं) के रूप में सामने आयी हैं। उन्होंने किसी इंसान की सच्ची क्षमता को दिखाया है, जो जेंडर से बंधी हुई नहीं है। इनके पास बताने के लिए अद्भुत कहानियां हैं।
इन्होंने ऐसे क्षेत्रों में अपनी जीत हासिल की है, जिन्हें कुछ साल पहले तक महिलाओं के लिए नहीं समझा जाता था। आपको जानकर गर्व होगा कि पश्चिम के मुक़ाबले हमारे यहां मुख्यधारा के अधिक कामयाब महिला निर्देशक हैं। उन्हें प्रोत्साहन की ज़रूरत है सर। इनमें से कम से कम एक को मौक़ा दीजिए।