निर्भया के चारों दोषियों में से एक पवन की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दी है, ऐसे में फांसी से बचने का उसका अंतिम विकल्प भी खत्म हो गया है। बता दें कि इसी के साथ राष्ट्रपति की ओर से निर्भया के सभी दोषियों (पवन कुमार गुप्ता, विनय कुमार शर्मा, मुकेश सिंह और अक्षय कुमार) की दया खारिज की जा चुकी है।
दिल्ली सरकार ने सोमवार को ही खारिज कर दी थी पवन की दया याचिका
इससे पहले दिल्ली सरकार ने सोमवार को ही दोषी पवन की दया दाचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद पवन गुप्ता की यह दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजी गई थी।
इसके बाद राष्ट्रपति भवन से इसे उचित राय के लिए दिल्ली सरकार के पास भेजा गया था। दिल्ली सरकार ने इस बारे में तिहाड़ जेल प्रशासन से मिली जानकारी पर विमर्श के बाद याचिका खारिज कर दी थी। साथ ही फाइल उपराज्यपाल के पास भेज दी। एलजी ने भी सरकार के निर्णय पर मुहर लगाकर दया याचिका गृह मंत्रालय को भेज दी थी। इसके बाद यह दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित थी, जिसे खारिज करते हुए राष्ट्रपति ने याचिका का निपटारा कर दिया।
source: Jagran.com