वीएचपी ने ट्वीट कर कहा कि राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी विश्व हिन्दू परिषद उचित नहीं मानती।
हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा की जांच जारी है। मंगलवार को नूंह हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें बिट्टू बजरंगी भागते हुए देखा गया था और पुलिस उसका पीछा करते हुए देखी गाई थी। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। बिट्टू बजरंगी की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
#Watch | How a team of over 20 officers in civilian clothes, armed with lathis, nabbed Bajrang Dal member Bittu Bajrangi from his home in Faridabad in connection with the #NuhViolence
Read: https://t.co/9RHAee7yqW pic.twitter.com/CgMVQsAu9o
— The Indian Express (@IndianExpress) August 16, 2023
विश्व हिंदू परिषद ने अब बिट्टू बजरंगी से किनारा कर लिया है। वीएचपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, “राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी विश्व हिन्दू परिषद उचित नहीं मानती।”
राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी, जिसे बजरंग दल कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उसका बजरंग दल से कभी कोई संबंध नहीं रहा। उसके द्वारा कथित रूप से जारी किए गए वीडियो की सामग्री को भी विश्व हिन्दू परिषद उचित नहीं मानती।
— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) August 16, 2023
गौर करने वाली बात यह है कि कल तक कथित तौर पर बिट्टू बजरंगी को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया जा रहा था। वह खुद भी अपनी पहचान बजरंग दल से जोड़कर बताया करता था, लेकिन अब वीएचपी ने बट्टू बजरंगी को खुद से अलग कर लिया है।
नूंह में 31 जुलाई को शिव मंदिर के सामने से बृजमंडल यात्रा निकाले जाने से दो दिन पहले यानी 29 जुलाई को एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दावा किया गया था कि यह पोस्टर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल हरियाणा की ओर से जारी किया गया था। पोस्टर में बिट्टू बजरंगी की तस्वीर भी है। पोस्टर में लोगों से धार्मिक यात्रा में शामिल होने की अपील की गई थी। इस पोस्टर से भी जाहिर होता है कि बिट्टू बजरंगी, बजरंग दल से जुड़ा हुआ था। हालांकि इस पोस्टर की पुष्टि नवजीन नहीं करता है।
कौन है बिट्टू बजरंगी?
बिट्टू बजरंगी का असल नाम राज कुमार है। वह खुद को गौरक्षा बजरंग फोर्स का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताता है। नूंह में हिंसा से पहले बिट्टू बजरंगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह उस मंदिर का जिक्र कर रहा है, जहां से धार्मिक यात्रा शुरू होने वाली थी। बिट्टू बजरंगी वीडियो में कह रहा है कि हम कुछ ही देर देर में अपने साथियों के साथ नूंह पहुंचने वाले हैं, स्वागत के लिए तैयार रहना, यह न कहना की हमने पहले से नहीं बताया। वीडियो में पीछे से एक आवाज आती है कि जीजा जी आ रहे हैं, स्वागत के लिए तैयार रहना।
कहा जाता है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद नूंह में माहौल और तनावपूर्ण हो गया था। बाद में धार्मिक यात्रा पर पथराव हो गया था। बताया जाता है कि यात्रा में बिट्टू बजरंगी भी शामिल हुआ था। यात्रा पर हुए पथराव के बाद फैली हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए। नूंह हिंसा की आग गुरुग्राम तक फैल गई थी। गुरुग्राम में भी कई जगहों पर तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी। मस्जिद पर हुए हमले में एक नायब इमाम की जान चली गई थी।
Back to Yatra.
Last year, a Muslim religious site was vandalised by some 'pilgrims' in the same Yatra.
A few days before Yatra, Monu, who's still not arrested by police, released a video with impunity saying that he and his whole team will join Yatra. pic.twitter.com/aRvXjhVEzR
— Halal Meme Wala (Retired) (@YoursMemely) August 9, 2023
source: NH