पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नए भर्ती होने वाले 70 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिए, कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है।
कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नए भर्ती होने वाले 70 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जाने पर तंज कसा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में तीन साल में हजारों छोटे उद्योग बंद हो गए। सरकारी विभागों में भी हजारों पद खाली हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नियुक्ति पत्र बांटने का नाटक कर रहे हैं।
देश में 3 वर्षों में ही क़रीब 20,000 MSME उद्योग ठप्प हुए।
अकेले सरकारी महकमों में ही 30 लाख पद ख़ाली हैं।
पर Event-जीवी मोदी सरकार के मुखिया, मोदी जी किश्तों में भर्ती पत्र बाँटकर ऐसे जता रहें हैं कि मानो उन्होंने 2 करोड़ नौकरियाँ, प्रति वर्ष देने का भाजपाई वादा पूरा कर दिया…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 22, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘’देश में 3 वर्षों में ही क़रीब 20,000 MSME उद्योग ठप हुए। अकेले सरकारी महकमों में ही 30 लाख पद ख़ाली हैं। पर इवेंट-जीवी मोदी सरकार के मुखिया, मोदी जी किश्तों में भर्ती पत्र बांटकर ऐसे जता रहे हैं कि मानों उन्होंने 2 करोड़ नौकरियां, प्रति वर्ष देने का भाजपाई वादा पूरा कर दिया हो। अरे भई, वो तो सरकार के स्वीकृत पद हैं, वो तो कब के भर जाने चाहिए थे।
खड़गे ने आगे लिखा, “पिछले नौ सालों में स्टार्टअप इंडिया, स्किल इंडिया, स्टैंडअप इंडिया आदि का इवेंट तो बनाया गया, लेकिन लाखों MSMEs को मोदी सरकार की ग़लत नीतियों का दंश झेलना पड़ा। करोड़ों युवाओं की नौकरियाँ ख़त्म हो गई. उनका भविष्य अंधकारमय हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि “एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को तो ख़ासा चोट पहुंची। देश के युवा अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस युवा विरोधी सरकार को जाना होगा. भारत जुड़ेगा, इंडिया जीतेगा।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 70 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज जिन लोगों को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं, उनके लिए यादगार दिन है और देश के लिए भी बहुत ऐतिहासिक दिन है।
Source: NH