विनेश फोगाट ने मंगलवार को एक ट्वीट इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘मेडल हमारी जान है, हमारी आत्मा है। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई भी मतलब नहीं रह जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।’
दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने पर प्रतिबंध लगने के बाद अब इंटरनेशनल रेसलर ने बड़ा ऐलान किया है। शीर्ष भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर फिर निराशा साधते हुए कहा कि वे हरिद्वार में गंगा में अपने मेडल प्रवाहित कर देंगे। पहलवानों ने आगे कहा कि इसके बाद वे इंडिया गेट पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
विनेश फोगाट ने मंगलवार को एक ट्वीट इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘मेडल हमारी जान है, हमारी आत्मा है। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई भी मतलब नहीं रह जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।’
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) May 30, 2023
विनेश फोगाट ने आगे कहा- ‘इंडिया गेट उन शहीदों की जगह है, जिन्होंने देश के लिए अपने देह त्याग दिए। हम उनके जितने पवित्र तो नहीं हैं, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही होती थी। अपवित्र तंत्र अपना काम कर रहा है और हम अपना काम कर रहे हैं। अब लोगों को समझना होगा कि वह अपनी इन बेटियों के साथ खड़ें हैं या इन बेटियों का उत्पीड़न करने वाले उस तेज सफेदी वाले तंत्र के साथ। आज शाम छह बजे हम हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में प्रवाहित कर देंगे।’
विनेश फोगाट ने कहा कि हम इन मेडलों को गंगा में इसलिए बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं। जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को हासिल किया था। ये मेडल सारे देश के लिए ही पवित्र हैं। पवित्र मेडल को रखने की सही जगह पवित्र मां गंगा ही हो सकती है, न कि हमें मुखौटा बना फायदा लेने के बाद हमारे उत्पीड़क के साथ खड़ा हो जाने वाला हमारा अपवित्र तंत्र।
रविवार को विनेश, बजरंग, संगीता फोगट, साक्षी और कई अन्य लोगों को दिल्ली पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया जब वे महिलाओं की ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे।
पहलवान डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिन पर उन्होंने महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है।
इससे पहले, मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने घोषणा की कि वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 1 जून को देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन करेंगे। एसकेएम ने कहा कि बजरंग ने भी हमारी बैठक में भाग लिया।
Source: Navjivan