गौरतलब है कि अतीक के चकिया स्थित इस दफ्तर पर 2017 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया था। इसके बाद से दफ्तर वीरान हो गया था।
मारे गए गैंगस्टर-राजनीतिज्ञ अतीक अहमद के चकिया स्थित कार्यालय में सोमवार की सुबह जांच के लिए पहुंची पुलिस की एक टीम को एक कमरे में खून से सना चाकू और कपड़े मिले। सीढ़ी पर खून के निशान भी मिले हैं। एक कमरे में खून से सना दुपट्टा और चूड़ियां मिली हैं। पुलिस ने जो कुछ देखा वो सनसनीखेज और हैरान कर देने वाला था. पुलिस जांच कर रही है।
कमरे में मिले खून के निशान ताजा बताए जा रहे हैं। रक्त के नमूने एकत्र करने और यह पता लगाने के लिए कि वे कितने पुराने हैं, फॉरेंसिक टीमों को बुलाया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।
2017 में अतीक के दफ्तर पर चलाया था बुलडोजर
गौरतलब है कि अतीक के चकिया स्थित इस दफ्तर पर 2017 में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया था। इसके बाद से दफ्तर वीरान हो गया था, लेकिन यहीं से अतीक अपने गैंग को चला रहा था। उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने इसी दफ्तर में छापेमारी करके 72 लाख रुपये कैश के साथ 10 असलहे, 112 कारतूस और छह मोबाइल बरामद किया था।
यूपी पुलिस की पकड़ से दूर शाइस्ता
वहीं उमेश पाल हत्याकांड के 58 दिन बाद भी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस शाइस्ता को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापे मार रही है, लेकिन यूपी पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। खबरों के मुताबिक पुलिस अब अतीक की पत्नी पर इनाम बढ़ाने की तैयारी में है।
15 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ की हुई थी हत्या
बता दें कि अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई थी। पुलिस कस्टडी में स्वास्थ्य जांच के लिए शनिवार यानी 15 अप्रैल की देर रात कॉल्विन अस्पताल ले जाते समय माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी गई। मेडिकल कॉलेज के पास मीडिया कर्मी बनकर आए बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।
Source: NH