दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि निजी तौर पर अपराध और अपराधियों से उनकी कोई हमदर्दी नहीं है। अपराध और अपराधियों का खात्मा होना चाहिए। लेकिन, देश में कानून और संविधान है।
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उत्तर प्रदेश में पुलिस अभिरक्षा में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या मामले में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों से कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन यूपी में जो हुआ वह गलत हुआ। उन्होंने कहा, यूपी में अतीक जी का जनाजा नहीं कानून का जनाजा निकला है।
#WATCH हत्यारा… हत्यारा होता है इसमें हमदर्दी नहीं होनी चाहिए लेकिन इस प्रकार से कस्टडी में हत्या होना सवाल खड़ा करता है: अतीक और अशरफ की हत्या पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव pic.twitter.com/V3hVa6JcL7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2023
दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि निजी तौर पर अपराध और अपराधियों से उनकी कोई हमदर्दी नहीं है। अपराध और अपराधियों का खात्मा होना चाहिए। लेकिन, देश में कानून और संविधान है। अपराधियों को सजा देने का अधिकार कोर्ट को है। उन्होंने कहा कि इस देश ने देखा है कि प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ, सुनवाई हुई और फिर सजा सुनाई गई।
Source: NH