फेसबुक ने बिना किसी आधिकारिक सूचना के मिल्लत टाइम्स का ऑफिशियल पेज सोमवार 13 दिसंबर 2021 को शाम 7:30 डिलीट कर दिया था उसके बाद से सोशल मीडिया पर भी मिल्लत टाइम्स के पेज को बहाल करने के लिए लोगों ने आवाज उठा रहे हैं मगर कोई सुनवाई नही हो रही है। मिल्लत टाइम्स के खिलाफ फेसबुक की कार्रवाई पर अब प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने भी नाराजगी जताई है। मिल्लत टाइम्स ने फेसबुक पर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।
इस सम्बंध में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने अपने ट्विटर पर लिख कर विरोध जताया है कि “प्रेस क्लब ऑफ इंडिया मल्टीमीडिया ऑनलाइन न्यूजपोर्टल मिल्लत टाइम्स के पेज को हटाने के फेसबुक के एकतरफा फैसले की निंदा करता है, हम मांग करते हैं कि करीब दस लाख फॉलोअर्स वाले पेज को बहाल कर दिया जाए।
Press Club of India condemns the unilateral decision of @Facebook to delete the page of multimedia online newsportal @Millat_Times.
We demand that the page, with nearly a million followers, be restored.
— Press Club of India (@PCITweets) December 16, 2021
बताया जा रहा है मिल्लत टाइम्स का ऑफिशियल पेज को इसलिए डिलिट किया गया क्योंकि गुरुग्राम में जुमे की नमाज को लेकर पोस्टर शेयर किया था। वह पोस्टर एक डिबेट शो (देश की साथ) से जुड़ा था। जिस पोस्टर को देखते हुए पेज डिलीट किया गया उसमें लिखा था कि- ‘मुसलमानों के नमाज पढ़ने पर पाबंदी, दूसरे धर्म के लोगों को परमिशन ?’।
मिल्लत टाइम्स के संपादक शम्स तबरेज कासमी ने बताया कि उन्होंने “फेसबुक के पॉलिसी प्रोग्राम मैनेजर को लेटर लिखा है, लेकिन अबतक फेसबुक की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है, न ही पेज डिलीट करने को लेकर फेसबुक ने कोई आधिकारिक जानकारी दी है। इतने सारे विरोध के बाद भी अबतक फेसबुक पर पेज रिस्टोर नहीं हुआ है”!
जाकिर अली त्यागी | Twocircles