मोदी सरकार द्वारा एक के बाद एक उद्घाटन पर कांग्रेस ने तीखा कटाक्ष किया है। कांग्रेस ने कहा है कि जो सरकार जनता की जेब काटती रही है वह चुनाव आते ही अब अधूरे कामों के फीते काटने लगी है।
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा कटाक्ष किया है। कांग्रेस ने कहा है कि “हर दिन जनता की जेब काटने वाले चुनाव आते ही वोटों के लिए अधूरे कामों के फीते काटने लगे हैं।”
ध्यान रहे कि बीते कुछ दिनों से केंद्र की मोदी सरकार देश के अलग-अलग राज्यों में एक के बाद एक कई परियोजना, योजनाओं आदि का उद्घाटन करने में लगी है। कांग्रेस ने इसी सब पर एक ट्वीट के माध्यम से हमला बोला है।
हर दिन जनता की जेब काटने वाले चुनाव आते ही वोटों के लिए अधूरे कामों के फीते काटने लगे हैं।
— Congress (@INCIndia) November 16, 2021
साथ ही कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर कर केंद्र सरकार द्वारा देश की जनता को दिए जा रहे कष्टों को उजागर किया है। इस वीडियो के साथ कांग्रेस ने कहा है कि, “जनता पर दोहरी मार पड़ी है। कर्ज, आय में कटौती व बेरोजगारी से जूझ रहे लोगों को महंगाई के दलदल में फंसा कर तबाही की कगार पर पहुंचाने वाली मोदी सरकार को माफ नहीं किया जा सकता है। जुमलेबाज सरकार जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर महंगे दिन दिखा रही है।”
जनता पर दोहरी मार पड़ी है। कर्ज, आय में कटौती व बेरोजगारी से जूझ रहे लोगों को महंगाई के दलदल में फंसा कर तबाही की कगार पर पहुंचाने वाली मोदी सरकार को माफ नहीं किया जा सकता है।
जुमलेबाज सरकार जनता को अच्छे दिनों का सपना दिखाकर महंगे दिन दिखा रही है।#JanJagranAbhiyan pic.twitter.com/Zj3frwiom2
— Congress (@INCIndia) November 16, 2021
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने बीते करीब एक महीने में उत्तर प्रदेश का तीन बार दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और पूर्वांचल एक्सप्रेव-वे सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया।
ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री ने खासतौर से प्रदेश के पूर्वांचल पर फोकस किया है। पूर्वांचल में राज्य की कुल 403 सीटों में से 164 सीटें आती हैं। ऐसा माना जाता है कि जिस पार्टी का दबदबा पूर्वांचल में रहता है राज्य में सत्ता उसी को मिलती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बीते 28 दिनों के दौरान सबसे पहले 20 अक्टूबर को कुशीनगर जिले में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, राजकीय मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी। इसके महज 5 दिन बाद ही पीएम मोदी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर जिले के साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का भी दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने प्रदेश के 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया। इसके बाद अभी 16 नवंबर को सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया।