उत्तर पूर्वी दिल्ली में CAA को लेकर शुरु हुआ बवाल अब खतरनाक रूप ले चुका है। बेहद तनावपूर्ण हो गया है, जिसके बाद उत्तर पूर्वी जिले में 1 महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे का आज अंतिम दिन है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर शुरु हुआ बवाल अब खतरनाक रूप ले चुका है। शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे प्रदर्शन के बेहद तनावपूर्ण हो जाने के बाद उत्तर पूर्वी जिले में 1 महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है। दिल्ली हिंसा में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, दिल्ली में मौजूदा स्थिती को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के दो दिवसीय भारत दौरे का आज अंतिम दिन है। अहमदाबाद में हुए अद्भुत स्वागत के बाद ट्रंप मंगलवार को राजधानी दिल्ली में मौजूद है। हैदराबाद हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप और PM मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। द्विपक्षीय वार्ता से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा किया। मेलानिया ट्रंप मोतीबाग के सर्वोदय विद्यालय पहुंची। इस मौके पर मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘हैप्पीनेस क्लास’ के बारे में विस्तार से जाना।
निर्भया गैंगरेप केस के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने की मांग वाली केंद्र सरकार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने 5 मार्च तक के लिए टाल दिया है। साल 2012 के दिल्ली गैंग रेप मामले में जस्टिस आर भानुमति के नेतृत्व में तीन जजों वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच को गृह मंत्रालय की इस याचिका पर सुनवाई करना है, जिसमें दोषियों को अलग अलग फांसी के निर्देश देने की बात कही गई है।
source: NavJivanIndia