
राहुल ने ट्विटर पर कुछ आंकड़े भी पेश किए हैं। इसके तहत साल 2016 में 8573 व्यापारियों ने सुसाइड की थी। साल 2017 में 7778, साल 2018 में 7990, साल 2019 में 9052, साल 2020 में 11716 व्यापारियों ने सुसाइड की। वहीं कृषि क्षेत्र से जुड़े 11379 लोगों ने साल 2016 में सुसाइड की। साल 2017 में ये आंकड़ा 10655, साल 2018 में 10349, साल 2019 में 10281 और साल 2020 में 10677 पहुंच गया।
इससे पहले राहुल ने महंगाई को लेकर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा और ट्वीट कर कहा, ‘दिवाली है लेकिन महंगाई चरम पर है। ये व्यंग्य की बात नहीं है। काश मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता।