इस खुलासे के बाद शिवसेना और एनसीपी ने एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, आर्यन केस में गवाह के खाली पेज पर हस्ताक्षर कराना चौंकाने वाला है। राउत ने एक ट्वीट कर कहा कि रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि काफी पैसे की भी मांग की गई थी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहले ही कहा है कि यह केस महाराष्ट्र की छवि को खराब करने के लिए बनाया गया है। अब यह सच साबित हो रहा है। शिवसेना नेता ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे को टैग करते हुए लिखा कि इस मामले में पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
सत्य ही जीतेगा, सत्यमेव जयते: नवाब मलिक
वहीं एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने भी मामले को लेकर ट्वीट किया है। नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, सत्य ही जीतेगा। सत्यमेव जयते।
सतà¥à¤¯ हॠà¤à¥à¤¤à¥à¤à¤¾ सतà¥à¤¯à¤®à¥à¤µ à¤à¤¯à¤¤à¥ — Nawab Malik ÙÙاب Ù ÙÚ© नवाब मलिठ(@nawabmalikncp) October 24, 2021
सतà¥à¤¯ हॠà¤à¥à¤¤à¥à¤à¤¾ सतà¥à¤¯à¤®à¥à¤µ à¤à¤¯à¤¤à¥
— Nawab Malik ÙÙاب Ù ÙÚ© नवाब मलिठ(@nawabmalikncp) October 24, 2021
गौरतलब है कि प्रभाकर ने यह भी दावा किया है कि क्रूज पर रेड के बाद केपी गोसावी और सैम ने शाहरुश खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ करीब 15 मिनट तक बात की थी। दोनों नीले रंग की मर्सिडीज कार में एक साथ थे, इसी दौरान दोनों ने शाहरुख खान की मैनेजर से बात की थी। प्रभाकर ने कहा कि उसके बाद गोसावी ने उसे फोन किया था और बतौर पंच बनने को कहा था। उसने बताया है कि NCB ने उससे 10 सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए थे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.
Copyright © Hindustan Nama - All Rights Reserved