बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तारापुर से निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार यादव ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया। उन्होंने खुद को छात्र जनशक्ति परिषद का अधिकारी बताकर यह भी कहा कि तेजप्रताप यादव उनके लिए प्रचार करने आएंगे। बाद में हालांकि तेजस्वी ने संजय को राजद में शामिल कराकर तेजप्रताप की मंशा पर पानी फेर दिया है। संजय अब नामांकन वापस लेकर तारापुर से राजद प्रत्याशी के समर्थन में आ गए हैं।
इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तेज प्रताप को यह कहकर कि वह तो पार्टी से पहले ही अलग हो चुके हैं, उनके लिए आग में घी डालने का काम किया था। इसके बाद उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेज प्रताप यादव, मां राबड़ी देवी और बहन मीसा भारती का नाम हटा दिया गया।
कहा जा रहा है कि तेजप्रताप चाहते हैं कि तेजस्वी अपने सारे सलाहकार और करीबी लोगों को हटा दें। तेजप्रताप चाहते हैं कि तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई और अहम लोग पार्टी और आवास से चलता कर दिये जाए, जो तेजस्वी को मंजूर नहीं है। तेजप्रताप इन मुद्दों को लेकर खुलकर बयान भी दे चुके हैं।
इस स्थिति में माना जा रहा है कि दोनों भाइयों में खींची लकीर बड़ी होती जा रही है, जो आरजेडी के लिए भी अच्छे संकेत नहीं माने जा रहे हैं।