GEM सोसाइटी एवं सृजन पीठ, (मानवता का मन्दिर) के तत्वावधान में ग्रामीण सद्भावना यात्रा लखनऊ से आज़मगढ़ के लिए 5 सितंबर को रवाना हो गई। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित शिरोज़ हैंगआउट के सदस्यों एवं संगठन के सदस्यों ने प्रचंड उत्साह के साथ ग्रामीण सद्भावना यात्रा को सद्भावना शंख बजा कर एवं सद्भावना पौधे के रूप में पीपल, बरगद और नीम के पौधों को दे कर रवाना किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ मोहम्मद उस्मान, प्रोफेसर धर्मेंद्र, एडवोकेट मोहम्मद शोएब, समाजसेवी मोहम्मद रेहान, एवं गुरु आदियोग सम्मिलित हुए। यह यात्रा इनसान और इन्सानियत को बचाने के लिए , देश में सहिष्णुता, संवाद और शान्ति क़ायम करने के लिए निकाली जा रही है। यह सद्भावना यात्रा पहले चरण में सुल्तानपुर होते हुए जनपद आजमगढ़ के पच्चीस गांवों में सद्भावना का सन्देश गांव के लोगों में संवाद के माध्यम से पहुंचाएगी। इस ग्रामीण सद्भावना यात्रा में दिन में गांव के लोगों से बातचीत होगी और शाम को गुरु संगत कार्यक्रम के बाद गांव के लोगों द्वारा सद्भावना ध्वज स्थापित किया जाएगा, और सद्भावना सन्देश यात्रा की टीम अगले दिन सद्भाव प्रण एवं सद्भाव ध्वज की स्थापना करके अगले ज़िले की परिक्रमा के लिए रवाना हो जाएगी। यह सद्भावना यात्रा बाराबंकी, अयोध्या, अलीगढ़, आज़मगढ़, ग़ाज़ीपुर और बलिया ज़िले में परिक्रमा कर प्रेम और सद्भावना का संदेश देते हुए दो अक्तूबर को लखनऊ वापस आ जायेगी ।