12 अगस्त से सारे प्रदेश में शुरू हो रहे “जन संसद संवाद” के सम्बन्ध में सभी जिले के अध्यक्षो, विधानसभा, लोकसभा अध्यक्षों से माननीय श्री राजमणि पटेल सांसद की ऑनलाइन बैठक संपन्न
मध्य प्रदेश | सभी जिलाध्यक्ष को संबोधित करते हुआ राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा की आज देश को, संविधान को, गरीब को, किसान को तथा नौजवान को बचाने की आवश्यकता है, “जन संसद संवाद” में जनता की सीधे भागेदारी होगी जिसमे भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियो का पर्दाफाश किया जायेगा, भाजपा द्वारा किये गए झूठे वादों की पोल खोली जाएगी, महगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, गिरती अर्थव्यवस्था, नोटबंदी, GST, कृषि कानून, पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बेतहासा वृद्धि, OBC आरक्षण को समाप्त करने की साजिश, किसानो को दोगुना लाभ देने, खाद्य तेलों के मूल्य वृद्धि, न्याय पालिका, कार्य पालिका, विधायिका के कार्यो में हस्ताक्षेप,वैचारिक आज़ादी पर पावंदी, करोनाकाल में आम जनता की दुर्दशा, अव्यवस्था के कारण लाखो लोगो की मौत, आकड़ो को छुपाना और दूसरी और चंद पुजीपतियो को लाभ दिलाने हेतु नीति बनाना उन्हें मजबूत करना अदि ऐसे मुद्दे है जिन पर संसद में बहस करने की आवश्यकता है लेकिन भाजपा सरकार ने जनप्रतिनिधियों का यह अधिकार भी समाप्त कर दिया है इन मुद्दों पर सदन कोई चर्चा और बहस नहीं होती है , इसीलिए 12 अगस्त से प्रारंभ हो कर चार महीने तक लगातार चलने वाले “जन संसद संवाद” में उक्त मुद्दों पर विचार विमर्श होगा, खुली चर्चा होगी, प्रस्ताव पास होगा तथा सुझाव भी दिए जायेंगे जिस पर अमल करने के लिए सरकार पर दबाब बनाया जायेगा, उसके लिए म.प्र. कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा संवैधानिक तरीके से संघर्ष किया जायेगा
सांसद ने सभी से अपील की है की उपरोक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भाग ले कर आम जनता की जो भी समस्या हो उससे भी अवगत कराये जनता के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय हो रहा है जनता का हक अधिकार मारा जा रहा है तो सभी बातो से हमें अवगत कराये कांग्रेस पार्टी, हम सब जनता को न्याय दिलाने की दिशा में प्रयास करेंगे